जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

बुधवार को ही क्‍यों की जाती है भगवान गणेश की पूजा? पौराणिक कथा से जाने इसके पीछे का रहस्‍य

नई दिल्‍ली (New Delhi)। बुधवार (Wednesday) के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश (Shree Ganesha) जी की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने का विधान है. मान्यता है कि गणपति की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सभी संकटों (Problems) का नाश होता है. साथ ही धन-संपदा, बुद्धि, वि​वेक, समृद्धि में वृद्धि होती है. लेकिन क्या आप जानत जानते हैं कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा क्यों की जाती है, इसका क्या महत्व है और इससे क्या लाभ होता है. साथ ही गणेश जी के उन मंत्रों के बारे में जानें जिनका बुधवार के दिन पूजा में प्रयोग करके आप अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं.

बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन होता है और यह दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित होता है. वैसे हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता की पूजा-उपासना के लिए समर्पित है. इसी तरह बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा का विधान है. मान्यता है कि यह दिन भगवान गणेश को अतिप्रिय होता है और इस दिन की गई पूजा-उपासना से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी मनोरथ पूरे करते हैं.


बुधवार के दिन से भगवान गणेश का खास संबंध
पौराणिक कथा के अनुसार, जब माता पार्वती द्वारा भगवान गणेश की उत्पत्ति की गई तब कैलाश पर्वत पर बुध देव भी उपस्थित थे. इसलिए गणेश जी की पूजा के लिए उनके प्रतिनिधि वार बुध हुए और इस कारण बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान हुआ. एक अन्य मान्यता के अनुसार, भगवान शिव (Lord Shiva) जब त्रिपुरासुर का वध करने में असफल हुए तो उन्होंने इसपर विचार किया कि आखिर वे असफल क्यों हो गए और उनके कार्य में क्या विघ्न पड़ा. फिर उन्हें ज्ञान हुआ कि वे गणेश की अर्चना के बिना ही युद्ध करने लगे थे. इसके बाद गणेश जी की पूजा की गई. उन्हें फूल-मालाएं चढ़ाए गए और लड्डुओं का भोग लगाया गया है. इसके बाद जब युद्ध हुआ तो त्रिपुरासुर परास्त हुआ. यही कारण है कि हर कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है, जिससे कि कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो जाए.

महत्व और लाभ
शास्त्रों में बुधवार को सौम्यवार भी कहा जाता है. इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा की जाती है. आपको बता दें कि हर कार्य से पहले श्रीगणेश की पूजा करने का विधान है. ऐसे में बुधवार का दिन किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं मान्यता है कि जिन लोगों का बुध कमजोर हो, उन लोगों को बुधवार को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की ​विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. लॉकडाउन के चलते किसी भी मंदिर में न जाएं बल्कि अपने घर पर ही पूजा करें.

बुधवार के दिन ऐसे करें भगवान गणेश को प्रसन्न
बुधवार के दिन भगवान गणेश के साथ ही बुध देव की भी पूजा करें. इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं और बुध देव की भी कृपा प्राप्त होती है.

बुधवार के दिन पूजा में गणेश जी को मोदक का भोग जरूर लगाएं. इससे बुध ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं. वहीं शमी के पत्ते अर्पित करने से बुद्धि-विवेक में वृद्धि होती है.

बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें और घर से सौंफ खाकर निकलें. इससे कार्य में सफलता मिलती है.

अविवाहित लोग पूजा में भगवान गणेश को पीले रंग के मिष्ठान का भोग लगाएं. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

Deepika-Katrina साथ मिलकर करेंगी जासूसी? बड़े स्तर पर चल रही तैयारी

Wed Mar 1 , 2023
डेस्क। दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को पर्दे पर साथ देखने के लिए बेकरार फैंस की यह मुराद जल्द ही पूरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना हैं कि यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म में दीपिका और कैट साथ नजर आएं। फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और […]