डेस्क: बैंक चेक (Bank Cheque) के जरिए भुगतान करने से जुड़े कई नियम होते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इनसे अनजान रहते हैं. यही वजह है कि बैंक कभी-कभी पेमेंट (Payment) करने से इनकार कर देता है. चेक पर सिग्नेचर (Signature) को लेकर बरती जाने वाली सावधानी के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप चेक पर शब्दों में रकम को लेकर तय एक फैक्ट के बारे में जानते हैं? चेक पर रकम अंकों के साथ-साथ शब्दों में भी लिख जाती है. चेक पर अंकों और शब्दों में रकम लिखने के बाद ‘रुपये मात्र’ लिखा जाता है.
लेकिन, कुछ लोग सिर्फ रुपये लिखते हैं और मात्र लिखना भूल जाते हैं या छोड़ देते हैं. क्या आप जानते हैं चेक पर रुपये मात्र क्यों लिखा जाता है. चेक साइन करते समय हमेशा “रुपये” के बाद मात्र लिखना चाहिए. क्योंकि, यह चेक से छेड़छाड़ को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है. यदि आप पूरी राशि के बिना केवल “रुपये” लिखते हैं, तो कोई भुगतान की जाने वाली राशि को बढ़ाने के लिए आसानी से अतिरिक्त अंक या शब्द जोड़ सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved