जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कुकिंग के लिए क्यों है अनहेल्दी ‘ऑलिव ऑयल’, जानें इस तेल में क्‍यों नहीं बनाना चाहिए खाना

नई दिल्‍ली। ऑलिव ऑयल कोई सामान्य सामग्री नहीं है जिसे आप सिर्फ भोजन में शामिल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल(Olive Oil) वजन घटाने के साथ-साथ ब्लड और शुगर लेवल (blood and sugar level) को मेंटेन करने में मदद करता है। खाने के लिए ऑलिव ऑयल एक बेहतर ऑप्शन मना जाता है, लेकिन तड़का लगाने या बहुत अधिक गर्म भोजन में इसे उपयोग करने से बचना चाहिए। क्योंकि ऑलिव ऑयल खुद ही गर्म रहता है। उस स्थिति में यह शरीर को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान करता है।

कुकिंग के लिए अनहेल्दी ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल को गर्म करने पर इसके बेसिक केमिकल प्रॉपर्टीज (Basic Chemical Properties) में बदलाव होता है, जिससे इसमें ऐसे कारकों की उत्पत्ति हो जाती है, जो शरीर के अंदर पहुंचने पर फ्री रेडिकल्स (free radicals) को भारी संख्या में बढ़ाने का काम करते हैं। ये फ्री रेडिकल्स यानी मुक्त कण, शरीर के अंदर हेल्दी सेल्स से चिपक जाते हैं और इस कारण कोशिकाएं अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पाती हैं। ऑलिव ऑयल धीरे-धीरे पॉइजन का काम करने लगता है और इंसान को बीमारियां (diseases) होने लगती है।



ऑलिव ऑयल का ऐसे करें उपयोग
आप ऑलिव ऑयल का यूज ऐसी चीजों में कर सकते हैं जिसे रूम टेंप्रेचर पर खाया जाता है। जैसे, सलाद, हेल्दी मिक्सचर, या फिर ठंडा करके खाए जाने वाले भोजन में आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
आप ऑलिव ऑयल का उपयोग घी की तरह कर सकते हैं।

ऑलिव ऑयल से होती है ये बीमारियां
हाई ब्लड प्रेशर
कैंसर का खतरा
आर्टियोस्क्लेरॉइसिस
त्वचा की उम्र का तेजी से बढ़ना

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी सामान्‍य सूचना पर आधारित है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

Share:

Next Post

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी, सरकार को मिला डेढ़ लाख करोड़ का रेवेन्‍यू, जाने कब शुरू होगी सेवा

Tue Aug 2 , 2022
नई दिल्‍ली । 26 जुलाई से 5G के स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी का काम संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) की देखरेख में चल रहा था. इसमें मानकों के आधार पर 4 प्रमुख कंपनियों का चयन किया गया था. सोमवार को ये नीलामी (auction) पूरी हुई और सरकार को उम्मीद से अधिक सफलता मिली. सरकार […]