मनोरंजन

अल्का याग्निक, जावेद अली, और हिमेश रेशमिया फिर बने ‘सुपरस्टार सिंगर – सीजन 2’ के जज

मुंबई :- सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बहुप्रतीक्षित किड्स सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर (Kids Singing Reality Show Superstar Singer) के साथ एक शानदार म्यूज़िकल सेलेब्रेशन (Great musical celebration) के लिए तैयार हो जाइए। ये शो अपने दूसरे सीज़न के साथ वापस आ रहा है। बेमिसाल टैलेंट और असाधारण आवाजों के एक ताज़ा सेट के साथ इस शो की दूसरी किस्त ‘सिंगिंग का कल’ सामने लाने और इसका जश्न मनाने के लिए तैयार है। इस सफर में यंग सिंगिंग डायनामाइट्स के संगीत के एक्सप्रेशन और जुनून को संवारेंगे गुरु एवं कैपटंस – अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, सायली कांबले, मोहम्मद, दानिश और सलमान अली। कप्तानों के अलावा इन महत्वाकांक्षी प्रतियोगियों के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगी एक संगीतमय तिकड़ी – सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अल्का याग्निक, जो अपनी सुनहरी आवाज़ के लिए जानी जाती हैं; मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर जावेद अली और बहु-प्रतिभाशाली संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया, जो एक बार फिर जजों के रूप में नजर आएंगे।

संगीत जगत के ये 3 प्रसिद्ध दिग्गज अपने आप में उस्ताद हैं और अब संगीत उद्योग का भविष्य बदलने में एक बार फिर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे बेहतरीन और मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज वाले इंडिया के अगले सुपरस्टार सिंगर की खोज में निकल पड़े हैं।

दशकों तक प्लेबैक सिंगिंग पर राज करने वाली अल्का याग्निक ने बताया कि किस तरह वो सुपरस्टार सिंगर 2 में एक और अध्याय शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा “मैं शानदार टैलेंट को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती, जो सुपरस्टार सिंगर का दूसरा सीज़न सामने लाएगा। सीज़न 1, एक मजेदार सफर था, जो मुझमें गर्व की भावना लेकर आया क्योंकि मैं इस तरह के छोटे डायनामाइट्स को इतनी सहजता और असाधारण आवाजों के साथ गाते हुए देखकर हैरान थी। ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि इन बच्चों में कितनी प्रतिभा है। मैं उनके इस सफर का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, जहां हम मिलकर उन्हें देश के अगले सिंगिंग स्टार्स बनने के लिए मार्गदर्शन देंगे और उनका हुनर संवारेंगे। यह अविश्वसनीय है कि कैसे देश के कोने-कोने से सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रतिभाएं सामने लाने के लिए रचनात्मक टीमें हर तरह के उतार-चढ़ाव से गुजरती हैं। यह एक रोमांचक सफर है। मुझे विश्वास है कि सीज़न 2 मेरी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। अब मुझे इस सफर के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।”



हिमेश रेशमिया एक संगीत निर्देशक, गायक और संगीतकार के रूप में कई हिट गाने दे चुके हैं और वो संगीत जगत में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने वक्त में कई तरह के टैलेंट देखे हैं। सुपरस्टार सिंगर 2 में जज के रूप में अपनी वापसी के बारे में बताते हुए हिमेश ने कहा, “यह निश्चित रूप से साल का सबसे बड़ा समारोह होने जा रहा है, और इसके संगीत की चमक लंबे समय तक बनी रहेगी। इन दिनों बच्चों की आवाज़ में भगवान का उपहार है, और वे अपनी यात्रा के शुरुआती चरण में सही सलाह के साथ भारतीय संगीत जगत में अपना सफल करियर बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेंगे। मैं एक बार फिर अपने को-जजेस जावेद अली और अल्का याग्निक के साथ आने के लिए तैयार हूं; मुझे यकीन है कि सलमान अली, पवनदीप राजन, दानिश खान, सायली कांबले और अरुणिता कांजीलाल इस सीज़न के कप्तान के रूप में प्रतिभागियों की सिंगिंग का स्तर ऊपर उठाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।”

सभी भाषाओं में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल जीतने के लिए मशहूर प्लेबैक सिंगर और संगीत प्रेमी जावेद अली ने दोबारा जज बनने को लेकर कहा, “मैं इस नए सीज़न को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि मुझे पता है कि यह जबर्दस्त होगा। मैं उनकी जादुई आवाजों से मंत्रमुग्ध होने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि मेरा दृढ़ विश्वास है कि वर्तमान पीढ़ी में देश के कोने-कोने में अद्भुत प्रतिभाएं हैं। मैं मानता हूं कि सुपरस्टार सिंगर 2 अपने आप में एक करिश्मा होगा। यह अपने पिछले शो की तुलना में कई गुना बेहतर होगा। इसमें हमें न सिर्फ हमें प्रतिभागियों को परखने का मौका मिलेगा, बल्कि सिंगिंग का कल बनने से एक कदम दूर इन बच्चों से सीखने को भी मिलेगा।”

Share:

Next Post

Beast में क्या होगा पूजा हेगड़े का किरदार? अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा

Tue Apr 12 , 2022
डेस्क। अभिनेता थलापति विजय अपनी फिल्म ‘बीस्ट’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में विजय के साथ साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक को फैंस ने पसंद किया है और अब फिल्म रिलीज होने से महज कुछ समय पहले […]