देश

पत्‍नी ने पति के मुंह पर मारा मुक्‍का मौत, जन्मदिन पर दुबई नहीं लेकर जाने से थी नाराज

नई दिल्‍ली (New Dehli)। पुलिस (Police)इसकी भी जांच (Test)की जा रही कि कहीं महिला (Woman)ने किसी अन्य चीज से तो वार नहीं किया. पोस्टमॉर्टम (Postmortem)के बाद ही मौत की स्पष्ट (clear)वजह पता चल पाएगी. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले में जांच की जा रही है.’ पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.


महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला ने अपने पति के मुंह पर मुक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला अपने जन्मदिन पर दुबई नहीं ले जाने को लेकर अपने पति निखिल खन्ना से नाराज थी. घटना शुक्रवार दोपहर वानवड़ी इलाके में हुई. पुलिस के मुताबिक, निखिल खन्ना रियल एस्टेट डेवलपर था.

वानवड़ी थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी रेणुका (36) का 18 सितंबर को जन्मदिन था. वह इसे मनाने के लिए दुबई जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने इस मांग को पूरा नहीं किया.’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, पांच नवंबर को उनकी शादी की सालगिरह भी थी और वह पति से अच्छे उपहार की उम्मीद कर रही थी. इसके अलावा महिला इसलिए भी परेशान थी क्योंकि वह अपने रिश्तेदार के जन्मदिन के लिए दिल्ली जाना चाहती थी, लेकिन पति से इस मांग को भी पूरा नहीं किया.’

इन्हीं बातों को लेकर शुक्रवार को दंपति में तीखी बहस हुई. गुस्से में आकर महिला ने पति की नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे काफी खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया. पड़ोसियों द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और खन्ना को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

 

पुलिस इसकी भी जांच की जा रही कि कहीं महिला ने किसी अन्य चीज से तो वार नहीं किया. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की स्पष्ट वजह पता चल पाएगी. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले में जांच की जा रही है.’ पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.

Share:

Next Post

राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ मतदान ने सियासी दलों की बढ़ाई धड़कनें, जाने गहलोत सरकार के लिए क्या है संकेत ?

Sun Nov 26 , 2023
जयपुर (Jaipur) । राजस्थान (Rajasthan) में 30 वर्षों से हर चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन होता आया है। इन 6 चुनावों में 4 बार मतदान प्रतिशत (voting percentage) बढ़ा और 2 बार कम हुआ है। लेकिन सत्ता परिवर्तन जरूर हुआ। 30 वर्षों में भाजपा (BJP) ने 2013 में जनता दल के साथ तो कांग्रेस (Congress) […]