इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

श्री महालक्ष्मी और बृजमोहिनी में दिलवाएंगे भूखंडों का कब्जा

  • प्रशासन ने फिर शुरू किया ऑपरेशन भूमाफिया… राजगृही सहित अन्य कालोनियों के पीडि़तों की समस्याओं की सुनवाई शुरू

इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के चलते भूमाफियाओं के खिलाफ चल रही प्रशासनिक कार्रवाई भी ठप पड़ गई थी, जिसे अब फिर शुरू किया गया है। दीपकुंज के भूखंडधारकों के साथ-साथ श्री महालक्ष्मी के सेक्टर बी और सी के अलावा बृजमोहिनी के पीडि़तों को भी कब्जे दिलवाए जा रहे हैं। सोमवार को बी सेक्टर और उसके बाद फिर सी सेक्टर के कब्जे दिलवाए जाएंगे। भूखंड पीडि़तों को कहा गया है कि वे रजिस्ट्री सहित अपने दस्तावेजों को लेकर मौके पर लगाए शिविर में मौजूद रहें, जिसमें प्रशासन के साथ निगम, सहकारिता विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह शिविर बीसीएम पैराडाइज के पास सोमवार को 12 बजे से शुरू होगा।
कलेक्टर मनीष सिंह ने अयोध्यापुरी, पुष्प विहार, राजगृही सहित अन्य संस्थाओं की उन कालोनियों के कब्जे फिर दिलवाना शुरू किए, जिसकी प्रक्रिया पिछले दिनों शुरू की गई थी। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के मुताबिक सोमवार को श्री महालक्ष्मी बी सेक्टर और फिर बुधवार को सी सेक्टर के लिए शिविर लगाया जाएगा। 200 से अधिक भूखंडों का कब्जा इन सेक्टरों में देंगे। ए सेक्टर का कब्जा पूर्व में दिलवाया जा चुका है। इसी तरह बृजमोहिनी के पीडि़तों ने भी मुलाकात की। दरअसल 108 भूखंड इन्फॉर्मल सेक्टर के मौजूद हैं, लेकिन जांच प्रक्रिया के चलते निगम ने भवन अनुमति नहीं दी थी, मगर अब यह जांच पूरी हो गई है। लिहाजा प्रशासन इनके पीडि़तों को भी मौके पर कब्जे दिलवाएगा। प्रशासन का कहना है कि श्री महालक्ष्मी नगर के बी सेक्टर में मौके पर लेआउट डाला जा रहा है और पीडि़तों से कहा गया है कि वे अपनी मूल रजिस्ट्री, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लेकर 12 बजे शिविर में मौजूद रहें। इसी तरह राजगृही, जो कि जागृति गृह निर्माण की कालोनी है, की भी रुकी पड़ी प्रक्रिया को फिर शुरू किया जाएगा। इसमें अवैध रजिस्ट्रियों को निरस्त करवाने के साथ एक अन्य संस्था सविता गृह निर्माण को बिकी जमीन की रजिस्ट्री भी निरस्त करवाना है। दूसरी तरफ शीतल नगर गृह निर्माण के पूर्व संचालकों की सुनवाई 20 जुलाई को रखी गई है। पिछले दिनों संस्था के कर्ताधर्ताओं को समंस जारी किए जा चुके हैं।



रंगून के पीछे बना पानी का जहाज भी हटवाएंगे
प्रशासन ने रंगून गार्डन को खाली करवाकर प्लाट पीडि़तों को भूखंडों का कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू की, वहीं उसी जमीन पर खड़ा एक पानी का बड़ा जहाज, जिसे टाइटैनिक कहा जाता है, उसे भी हटवाया जा रहा है। सदस्यों के भूखंडों पर कई वर्षों से रंगून गार्डन संचालित हो रहा था, जिसे ऑपरेशन भूमाफिया के तहत हटवाया गया। इसके अलावा पुष्प विहार में शामिल भूमाफियाओं द्वारा बेची गई जमीनों की रजिस्ट्रियां भी निरस्त करवाई जा रही हंै। अयोध्यापुरी के मामले में केएस सिटी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने इनाम भी घोषित कर दिया।
दीपकुंज के प्लाटधारक जल्द बना सकेंगे अपना आशियाना
पीपल्याहाना क्षेत्र में जयलक्ष्मी गृह निर्माण की कालोनी दीपकुंज के पीडि़तों को कलेक्टर मनीष सिंह ने अपनी मौजूदगी में भूखंडों का कब्जा दिलवाया। विधायक महेन्द्र हार्डिया, उनके प्रतिनिधि राजेश उदावत भी मौजूद रहे। पीडि़तों ने कहा कि अब उनके आशियाने, यानी मकान बनाने का सपना पूरा हो सकेगा और इससे बड़ा कोई उपहार नहीं मिल सकता। कुछ सदस्यों ने कब्जा मिलते ही भूमिपूजन भी कर दिया और अब जल्द ही मकान का निर्माण शुरू कर देंगे। एक पीडि़ता अरुणा श्रीवंश ने कहा कि मैं मकान बनवाकर अपनी माताजी के साथ रहूंगी।

Share:

Next Post

भारत ने तोड़ा टीकाकरण का अपना रिकॉर्ड, एक हफ्ते में लगाई करीब 4 करोड़ वैक्सीन

Sat Jun 26 , 2021
नई दिल्ली। भारत में इस सप्ताह अब तक करीब चार करोड़ लोगों को वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) दी गई है। सरकार के कोविन (Cowin) पोर्टल पर जारी ताजा डेटा के मुताबिक, देश ने अप्रैल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की है। 21 जून से नई गाइडलाइंस के साथ शुरू हुए टीकाकरण का खासा […]