आचंलिक

12 ज्योतिर्लिंग की गाथाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे

नागदा। 12 ज्योतिर्लिंगों की पौराणिक कथाओं को दर्शाने वाली नृत्य गाथा का आयोजन होगा। आज शाम 7 बजे ग्रेसिम खेल परिसर में होने वाले आयोजन में दिल्ली के कलाकार व संस्था स्नेह के विशेष बच्चे 12 ज्योतिर्लिंगों की गाथाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। जन-जन तक शिव की महिमा पहुंचाने के लिए इस आयोजन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। संस्था स्नेह व लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हो रहा है।


संस्था संस्थापक पंकज मारू ने बताया दिल्ली की कनका सुधारण की अवधारण, अनुसंधान, निर्देशन व कोरियोग्राफी व अथुल कुमार एट्रेकॉर्ड स्टूडियो के निर्देशन में आकर्षक लाइट व साउंड की जुगलबंदी के बीच यह भव्य कार्यक्रम होगा। आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध स्नेह के सचिव विनयराज शर्मा, गोविंद मोहता, पंकज पावेचा, विजय पोरवाल, रवि कांठेड़, सुरेंद्र सिंह चौहान, अजय गरवाल, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष झमक राठी, लायंस क्लब नागदा अध्यक्ष लता खेतान, लियो क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष शुभम सकलेचा, गुलजारीलाल त्रिवेदी, राजेश मोहता, सतीश बजाज, अशोक पोरवाल, अशोक बिसानी, मनोहरलाल शर्मा, राजेश इंद्र, सलीम खान, राकेश डाबी, बाबुलाल प्रजापत, रवि शर्मा, सुनील नरूला, एनके मिश्रा, हर्षल धाकड़, महेशचंद्र राठौड़, विप्लव चौहान आदि ने किया है।

Share:

Next Post

हिन्दी माध्यम में चिकित्सा शिक्षा शुरू करना ऐतिहासिक कदम : विधायक

Sun Oct 16 , 2022
500 से अधिक दीपों से हिन्दी की आकृति बनाकर हिन्दी पाठ्यक्रम का किया स्वागत सीहोर। भोपाल में 16 अक्टूबर को चिकित्सा शिक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर सीहोर में नागरिको ने दीप प्रज्वलित कर खुशी जाहिर की। हिन्दी के ज्ञान के प्रकाश के रूप में विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष […]