खेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे T20 मैच में खलल डालेगी बारिश? जानें हैदराबाद के मौसम का हाल

हैदराबाद। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया(Team India and Australia) के बीच आज (25 सितंबर) हैदराबाद में टी20 मुकाबला खेला जाना है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत (India ) को चार विकेट से पराजित किया था. वहीं दूसरे टी20 मैच में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी. ऐसे में अब तीसरा मैच सीरीज के लिहाज से निर्णायक हो गया है.

ऐसा रहेगा हैदराबाद का मौसम
तीसरे टी20 मैच में भी बारिश (rain) थोड़ा बहुत खलल डाल सकता है. मैच के दौरान तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और हवा 19 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी. लगभग 59% बादल छाए रहने और वर्षा की संभावना 55% है. वैसे हैदराबाद में बारिश का अनुमान शाम 5 बजे के करीब जताया गया है और मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी कम है. टॉस जीतने वाली टीम बिना संकोच जरूर बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.



AUS को मात देकर आज सीरीज पर कब्जा करने की तैयारी में भारत
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) की पिच बल्लेबाजों के काफी मुफीद रहती है. दोनों टीमों के पास कुछ बड़े हिटर हैं, ऐसे में बड़े स्कोर की भविष्यवाणी (forecast) करना गलत नहीं होगा. वैसे इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों के बीच अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद है. हैदराबाद के मैदान पर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल (International) या आईपीएल मैच नहीं खेला गया है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के ही बीच आखिरी मुकाबला हुआ था, जिसमें रनों की बरसात हुई थी.

फॉर्म में लौटना चाहेंगे चहल-हर्षल
मुकाबले में सबकी निगाहें हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल पर होंगी, जो अबतक बेअसर साबित हुए हैं. भारत ने नागपुर में जीत दर्ज करके सीरीज भले ही बराबर कर ली हो, लेकिन हर्षल और चहल की फॉर्म चिंता का विषय बन चुका है. भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले इन दोनों को फॉर्म में वापसी करते हुए देखना चाहेगी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी अच्छी खबर है लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. भुवनेश्वर को दूसरे टी20 मैच से बाहर बैठना पड़ा था.

कोहली-राहुल पर होंगी निगाहें
बल्लेबाजी में रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली (Rohit, KL Rahul and Virat Kohli) को अपने प्रदर्शन में निरंतरता कायम रखने की जरूरत है. सूर्यकुमार यादव भी पिछले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन राहत की बात यह है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लगातार बढ़िया खेल दिखा रहे हैं. भारत के बल्लेबाजों की एक और कमजोरी लेग स्पिन है, जिसका एडम जाम्पा खूब फायदा उठा रहे हैं.

भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम:
एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा.

Share:

Next Post

हिंगलाज मंदिर में पूजा पर गहलोत सरकार ने लगाई थी रोक, गर्माया विवाद

Sun Sep 25 , 2022
पाकिस्तान से लाई गई थी ज्योत, भाजपा ने बताया हिंदुओं के लिए काला दिन बाड़मेर। नवरात्र (Navratri) में देशभर (countrywide) में उत्सवी माहौल (festive atmosphere) रहता है। चारों ओर मंदिरों (temples) से घरों (houses) और चौक-चौराहों (square-squares) तक में देवी प्रतिमाएं (goddess statues) स्थापित कर सुबह-शाम (morning and evening) आरती-पूजन (aarti-worship) और भजन (hymns) होते हैं। […]