img-fluid

मंडप पर दुल्हन ने देखी दूल्हे की दाढ़ी, तुरंत तोड़ दी शादी… और रख दी ये डिमांड

June 09, 2025

सीतापुर: कभी-कभी शादी समारोह (Wedding Ceremony) से बेहद अजीबोगरीब खबरें सामने आती हैं. कुछ ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) से भी सामने आई है. यहां एक दूल्हा (Groom) गाजे बाजे के साथ अपनी दुल्हनिया (Bride) को लाने पहुंचा. लेकिन मंडप पर जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे को देखा, उसका पारा चढ़ गया. उसने शादी ही तोड़ दी. वजह थी दूल्हे की दाढ़ी. दुल्हन क्लीन शेव (Clean Shave) दूल्हे से शादी करना चाहती थी. लेकिन यहां दूल्हे राजा बिना शेव करवाए ही शादी के लिए पहुंच गए थे.

इसके बाद खूब हंगामा हुआ. दुल्हन को समझाने की तमाम कोशिशें की गई, मगर वो न मानी. वो अपनी जिद पर अड़ी रही. नतीजा ये हुआ कि दूल्हे को बिना दुल्हन ही बारात वापस ले जानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, पिसावां के रहने वाले ननक्के ने अपनी बेटी अनीता की शादी हरदोई के मिहीपुर गांव निवासी राम गुलाम के बेटे विमल से तय की थी. विमल दिल्ली में स्पोर्ट कंपनी में सिलाई का काम करता है और उसकी 35 हजार रुपए सैलरी है.


7 जून शाम को दूल्हे राजा बारात के साथ दुल्हन के घर पहुंचे. घरातियों ने बारातियों का स्वागत किया. जनवासे पर बारातियों को नाश्ता कराया गया. घरातियों ने डीजे, लाइट, खाना, और गिफ्ट सभी के इंतजाम कर रखे थे. इसके बाद द्वार पूजा का कार्यक्रम शुरू हुआ. बारी आई वरमाला की. दुल्हन को जैसे ही स्टेज पर लाया गया. उसने शादी से इनकार कर दिया. यह सुनकर सभी हैरान रह गए. फिर दुल्हन ने कहा- मैं दाढ़ी वाले लड़के से शादी नहीं करूंगी. मुझे क्लीन शेव दूल्हा चाहिए. दुल्हन की बात सुनकर हर कोई हतप्रद था.

लड़के वालों ने समझाने का प्रयास किया कि शादी के बाद दूल्हा दाढ़ी कटवा देगा, लेकिन लड़की अड़ी रही. उसने शादी से इनकार कर दिया और वहां से चली गई. इसके बाद दूल्हा और बाराती बिना शादी किए वापस लौट आए. पुलिस को भी सूचना दी. थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया. वहां समझौते का प्रयास किया गया. लेकिन वहां भी बात न बनी.

दाढ़ी के लिए शादी कैंसल करने का दावा तो दूल्हा पक्ष ने किया था. लेकिन दुल्हन पक्ष का कुछ और ही कहना था. दुल्हन के पिता ननक्के ने बताया- बाराती शराब के नशे में धुत थे. पूजा के दौरान दूल्हे के पिता ने दहेज में अतिरिक्त मांग करते हुए बाइक की डिमांड रख दी, जिस पर हमारे परिवार ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई. इस पर लड़के वालों ने पक्ष आक्रोशित हो गया. इतनी ही नहीं शादी से पहले वर पक्ष ने दूल्हे के नाम पर 10 बीघा जमीन होने का दावा किया गया था, जो दावा झूठा निकला. उसके नाम कोई जमीन नहीं थी. वहीं, अब यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Share:

  • टमाटर के बाद अब अंडे भी हुए जहरीले! अमेरिका में खाने की चीजों में तेजी से फैल रहा खतरनाक बैक्टीरिया

    Mon Jun 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका(America) में खीरे, (cucumbers)प्याज और टमाटर के बाद अब अंडे(eggs) भी साल्मोनेला नाम की बैक्टीरिया से संक्रमित हो गए हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से (different states)संक्रमण के आए दर्जनों मामलों ने अधिकारियों की नींदें उड़ा दी हैं। अंडों में साल्मोनेला के नमूने पाए जाने के बाद पूरे अमेरिका से लगभग 17 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved