नई दिल्ली। नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) का नाम बदलने की मांग अब तेज हो गई है। कुछ दिन पूर्व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम ‘महाराजा अग्रसेन (Maharaja Agrasen) रेलवे स्टेशन’ करने के मांग की थी। तो अब चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल (BJP MP Praveen Khandelwal) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को पत्र लिखकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) रेलवे स्टेशन रखने का आग्रह किया है। बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी पहले दिल्ली जंक्शन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का समर्थन किया था।
चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन” रखने की मांग की है। उन्होंने इसे भारत रत्न अटल जी की स्मृति को राष्ट्र की राजधानी में अमर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक पहल बताया है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का भी आग्रह किया है। खंडेलवाल ने बताया कि वो इस संबंध में जल्द ही रेल मंत्री वैष्णव से मिलेंगे और संसद के अगले सत्र में इस विषय को संसद में उठायेंगे भी।
खंडेलवाल ने रेल मंत्री वैष्णव को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे प्रमुख, व्यस्ततम और ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है, जो राजधानी के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। इसका नामकरण अटल जी जैसे महान नेता के नाम पर होना न केवल उचित होगा, बल्कि दिल्ली और देश के नागरिकों की भावनाओं का भी सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्र सेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों, और समावेशी विकास को समर्पित था। उनके कार्यकाल में भारत ने बुनियादी ढांचे, परमाणु शक्ति, वैश्विक पहचान और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक विचार, एक कवि, और एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पूरे देश को दिशा दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved