बड़ी खबर राजनीति

महाराष्ट्र में विधानसभा भंग करने की सिफारिश करेगी उद्धव सरकार? संजय राउत ने दिए संकेत


मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकती है. ये संकेत शिवसेना सांसद संजय राउत ने दिए. संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक हालात विधानसभा भंग होने की ओर बढ़ रहे हैं.

दरअसल, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र सरकार की मुसीबतों को बढ़ा दिया है. एकनाथ शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में ठहरे हुए हैं. इससे पहले वे मंगलवार को सूरत पहुंचे थे. शिंदे का दावा है कि उनके साथ 40 विधायक हैं. बताया जा रहा है कि शिंदे के साथ शिवसेना के 33 और अन्य 7 विधायक हैं. शिवसेना के कुछ और विधायक भी शिंदे के खेमे में जा सकते हैं.


असम में विधायक, मुंबई में टेंशन
शिवसेना के विधायकों के बागी होने के बाद से महाविकास अघाड़ी सरकार में हलचल मच गई है. मुंबई में बैठकों का दौर जारी है. उधर, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कांग्रेस के विधायकों के साथ बैठक की है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार वाई बी चव्हाण सेंटर पहुंच गए हैं. यहां महाविकास अघाड़ी सरकार की बड़ी बैठक हो रही है.

संजय राउत बोले- ज्यादा से ज्यादा सत्ता जाएगी
संजय राउत ने मौजूदा हालातों को लेकर कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सिर्फ सत्ता जाएगी. हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहा था कि हमारी आपस में बात हो रही है. आज सुबह मैंने एकनाथ शिंदे से 1 घंटा बातचीत की है. जो बात हुई मैंने पार्टी चीफ को बताया है उनके साथ जो विधायक हैं, उनके साथ भी हमारी बात हो रही है. सभी शिवसेना में हैं शिवसेना में रहेंगे. उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं. सालों साल से हम एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उनके लिए आसान नहीं है पार्टी छोड़ना और हमारे लिए भी आसान नहीं है उनको छोड़ना.

Share:

Next Post

बीकॉम के एक प्रश्न में छात्रों को संशय, शिकायत दर्ज, कमेटी करेगी जांच

Wed Jun 22 , 2022
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) में यूजी फर्स्ट ईयर (First Year) की परीक्षा मार्च में होना थी। नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार नए दिशा निर्देश के अनुसार भविष्य में कराने में 3 महीने की देरी हुई। कल से शुरू हुई इस परीक्षा में तकरीबन 30000 छात्र (Student) शामिल हुए। बीकॉम फस्र्ट ईयर के […]