खेल बड़ी खबर

Tokyo Olympics: हॉकी में जीत, कमलप्रीत फाइनल में, सिंधु हारीं, ऐसा रहा भारत के लिए नौवां दिन

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में अब दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। नौवें दिन डिस्कस थ्रो में देश की उम्मीदें जगी हैं। महिलाओं की स्पर्धा में कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर के स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वह ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा हॉकी में भी महिला टीम ने ग्रुप का आखिरी मुकाबला अपने नाम किया और दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया।

हालांकि अन्य खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया। तीरंदाजी के एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अतनु दास को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें जापानी खिलाड़ी ने 6-4 से हराया। जबकि मुक्केबाजी में देश की सबसे बड़ी उम्मीद अमित पंघाल भी हारकर बाहर हो गए हैं। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को कोलम्बियाई मुक्केबाज से शिकस्त झेलनी पड़ी।

सिंधु सेमीफाइनल में हारीं
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे ताई जु यिंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ताई ने सिंधु को 21-18, 21-12 से हराया। पहले गेम में एक वक्त सिंधु 8-4 से आगे थीं। ताई ने वापसी करते हुए मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया। ताई के 20 पॉइंट हो गए, जबकि सिंधु 18 पॉइंट पर थीं। इसके बाद ताई ने पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में सिंधु अपनी लय खोती दिखीं। शुरुआत में मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था, जिसे ताई ने 13-7 और फिर 16-8 की लीड लेते हुए अपने पक्ष में कर लिया। ताई के ड्रॉप शॉट्स और डिसेप्शन के सामने सिंधु मजबूत खेल नहीं दिखा पाईं। सिंधु अब 1 अगस्त को कांस्य पदक के लिए चीन की बिंग जिआओ का मुकाबला करेंगी।

बॉक्सिंग में पूजा रानी ने किया निराश
उधर, मुक्केबाजी में भारतीय बॉक्सर पूजा रानी (75 किग्रा) को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की कियान ने 5-0 से हराया।

महिला हॉकी में भारत की जीत
भारतीय महिला हॉकी टीम अपने ग्रुप का आखिरी मैच जीतने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले को टीम इंडिया ने 4-3 से अपने नाम किया और टोक्यो ओलंपिक की दूसरी जीत हासिल की। भारत की तरफ से वंदना कटारिया ने सर्वाधिक तीन गोल दागे। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है और उसकी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।

दरअसल अब भारत को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड के मैच पर निर्भर रहना पड़ेगा। नियमों के तहत हर ग्रुप से चार टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी, फिलहाल भारतीय टीम ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है। अब ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड की टीमें ग्रुप का आखिरी मुकाबला खेलेंगी, इसमें अगर ब्रिटेन बाजी मारता है या मैच ड्रॉ खेलता है तो ऐसी स्थिति में भारत क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगा। लेकिन आयरलैंड की जीत पर भारत बाहर हो जाएगा।

डिस्कश थ्रो के फाइनल में कमलप्रीत कौर
महिलाओं की डिस्कश थ्रो स्पर्धा में कमलप्रीत कौर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप बी से कौर ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का स्कोर हासिल किया और दूसरे स्थान पर रहीं। कमलप्रीत भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।  कमलप्रीत ने अलावा ग्रुप ए से सीमा पुनिया ने 60.57 मीटर का स्कोर किया और छठे स्थान पर हैं। दोनों ग्रुप में से शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।

तीरंदाजी में अतनु हारे
भारतीय तीरंदाज अतनु दास का टोक्यो ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया। उन्हें प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान के फुरूकावा ताकाहरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। फुरूकावा ने उन्हें 6-4 से हराया।

पंघाल ने किया निराश
मुक्केबाजी में भारत को बड़ा झटका लगा है। फ्लाईवेट स्पर्धा में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अमित पंघाल अंतिम 16 राउंड में हार गए हैं। उन्हें कोलम्बियाई मुक्केबाज हर्ने मार्टिनेज ने 4-1 से हराया।

निशानेबाजी में एक और हार
निशानेबाजी में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अंजुम मौद्गिल और तेजस्विनी सावंत ने निराश किया। दोनों ही निशानेबाज फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं और ओलंपिक से बाहर हो गईं। 

Share:

Next Post

यूपी सहित 5 राज्यों के चुनाव में गूंजेगा ओबीसी आरक्षण का मुद्दा, बीजेपी बनाने लगी माहौल

Sat Jul 31 , 2021
नई दिल्ली । अगले साल उत्तर प्रदेश(UP), उत्तराखंड(Uttarakhand), गुजरात(Gujarat), पंजाब(Punjab), गोवा(Goa) जैसे राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में आरक्षण (Reservation) बड़ा मुद्दा बनने की संभावना है। यही वजह है कि भाजपा (BJP) ने ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) कोटे के आरक्षण को अभी से मुद्दा (Issue)बनाना शुरू कर दिया है। मेडिकल […]