टेक्‍नोलॉजी

WingElevate नेकबैंड इयरफोन इन शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लांच, देंखे कीमत

दोस्‍तों आज का युग टेक्‍नोलॉजी का युग है और टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में इले‍क्‍ट्रानिक्‍स कंपनिया एक से बढ़कर एक डिवाइसेस लांच कर रही है । आज हम आपको बताने जा रहें ऐसे ही एक डिवाइस के बारें में जो हाल ही में भारत में लांच हुई है। Wing Lifestyle कंपनी ने अपना लेटेस्‍ट WingElevate नेकबैंड इयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नेकबैंड का डिजाइन आकर्षक है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है। इसके अलावा इस इयरफोन को डुअल पेयरिंग फीचर मिला है, जिसके जरिए यूजर्स एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं।

WingElevate नेकबैंड की स्पेसिफिकेशन

Wing Lifestyle कंपनी ने इस WingElevate इयरफोन में सिलीकॉन नेकबैंड दिया गया है। फीचर की बात करें तो WingElevate इयरफोन डुअल पेयरिंग फीचर से लैस है। यूजर्स इस फीचर के जरिए इस नेकबैंड इयरफोन में एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इस नेकबैंड में 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं।कंपनी ने WingElevate इयरफोन में दमदार बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा यूजर्स को इस नेकबैंड के साथ चार्जिंग केबल, यूजर मैन्यूअल और 3 इयर बड्स मिलेंगे।

WingElevate नेकबैंड की कीमत

बात करें इस शानदार नेकबैंड की कीमत की तो कंपनी ने WingElevate नेकबैंड इयरफोन की कीमत 1,399 रुपये रखी है। साथ ही इस नेकबैंड को ब्लैक, ग्रे और Teal कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है।

 

Share:

Next Post

दिल्‍ली के प्रदूषण व कोरोना वायरस से बचना है तो इन बातों का रखें ध्‍यान

Mon Nov 30 , 2020
कोरोना वायरस वायु प्रदूषण के वातावरण में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती जैसा हो गया है कोरोना वायरस व वायु प्रदूषण ने हमारें जीवन घोर अंधकार सा कर दिया है । सर्दी का मौसम आते वायु प्रदूषण तीव्र गति से बढ़ता ही जा रहा है एक बार फिर दिल्ली में हवा की गुणवत्ता जीवित सभी […]