भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन से स्वच्छता बना प्रदेशवासियों का संस्कार: विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन जबसे शुरू हुआ है, प्रदेश के शहरों के बीच स्वच्छता की होड़ शुरू हो गई है। हमारा इंदौर तो देश में स्वच्छता का परचम लहरा ही रहा है, प्रदेश के अन्य शहर भी लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की पहल और मुख्यमंत्री तथा प्रदेश सरकार के समर्थन और प्रोत्साहन से आज स्वच्छता प्रदेश के लोगों के संस्कारों में शामिल हो गई है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राष्ट्रपति द्वारा इंदौर को छठी बार स्वच्छता अवार्ड दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।
शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार, नगर निगम और प्रशासन के प्रयासों तथा स्थानीय जनता और सफाईकर्मियों के संकल्प ने इंदौर को फिर एक बार स्वच्छता में नं. शहर का अवार्ड दिलाया है। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।


उन्होंने इंदौर शहर और मध्यप्रदेश को मिली इस उपलब्धि के लिए जहां राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार जताया, वहीं प्रदेश तथा इंदौर की जनता, जनप्रतिनिधियों तथा सफाईकर्मियों को बधाई दी। शर्मा ने कहा कि स्वच्छता में लगातार नं. रहने वाला इंदौर अब देश और दुनिया के अन्य शहरों को स्वच्छता तथा पर्यावरण के संरक्षण का रास्ता दिखा रहा है। देश के अन्य शहरों में कचरे का निपटान जहां अभी भी समस्या बना हुआ है, वहीं इंदौर न सिर्फ इस कचरे का शून्य खर्च पर निपटान कर रहा है, बल्कि 550 टन क्षमता वाला बायो सीएनजी प्लांट भी चला रहा है। इंदौर शहर की यह व्यवस्था कचरे से कमाई का सर्वोत्तम उदाहरण है और देश के अन्य शहरों के लिए अनुकरणीय है।

Share:

Next Post

भाजपा ने किया सरकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने पर मंथन

Sun Oct 2 , 2022
रातापानी में भाजपा की योजना बैठक संपन्न भोपाल। रातापानी में आयोजित भाजपा की योजना बैठक में वर्तमान राजनैतिक और सामाजिक परिस्थितियों तथा भविष्य की चुनौतियों पर चिंतन हुआ। साथ ही जनकल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन में संगठन की भागीदारी पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। योजना बैठक के दौरान पार्टी के नेतृत्व और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने […]