टेक्‍नोलॉजी

इस फीचर से एक साथ इतने लोगों को भेज सकते है WhatsApp मैसेज


नई दिल्ली। किसी भी प्रकार का मैसेज करने के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) का सबसे ज्यादा उपयोग होता है। दिवाली हो या कोई दूसरा त्योहार, लोग व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए अपने जानने वालों को बधाई संदेश देते हैं। लेकिन व्हाट्सऐप में मैसेज भेजने को लेकर लिमिटेशन है एक साथ 5 से ज्यादा लोगों या ग्रुप में आप मैसेज फॉरवर्ड नहीं कर सकते। ऐसे में कई लोगों को व्हाटसऐप पर मैसेज भेजने में काफी परेशानी तो होती ही है समय भी बर्बाद होता है। लेकिन इस फीचर से आपका समय बच सकता है। इस फीचर से आप एक साथ 256 लोगों को मैसेज भेज सकते हैं। दरअसल आपके व्हाट्सऐप में न्यू ब्रॉडकास्ट (new broadcrest) नाम का एक फीचर है जिससे आप एक साथ 256 लोगों को मैसेज भेज सकते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्तों, परिवार और ऑफिस के लोगों के अलग-अलग ग्रुप बना सकते हैं। इन ग्रुप को उसी हिसाब से कुछ नाम देकर सेव कर लें। अब आप अपने हिसाब से कोई भी मैसेज इन्हें भेज सकते हैं। हालांकि इसके लिए सभी नंबर का आपके फोन में सेव होना जरूरी है। इस फीचर का इस्तेमाल ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स कर सकते हैं।
आइये जानते हैं क्या है ट्रिक

आईओएस ( IOS) यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल
आईओएस यूजर्स अपने आईफोन पर में व्हाट्सएप ओपन करें। अब स्क्रीन पर नीचे दिए गए चैट्स टैब पर जाए और सबसे ऊपर राइट साइड में दिए ब्रॉडकास्ट लिस्ट पर क्लिक करें। अब आप 200 से ज्यादा लोगों को एड करके एक लिस्ट बना सकते हैं। अब जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं एक साथ भेज सकते हैं।

ऐंड्रॉयड (Android) यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप खोलें और चैट ऑप्शन पर जाए। अब राइट साइड में सबसे कोने में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां आपको न्यूज ब्राडकॉस्ट विकल्प दिखेगा। अब आप जिसे इस लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं उसके नामों को सेलेक्ट कर लें फिर नीचें राइट साइड में दिख रहे ग्रीन टिक पर क्लिक करें। आपकी लिस्ट तैयार हो जाएगी और एक साथ कई लोगों को बिना ग्रुप बनाए मैसेज, वीडियो, फोटो या कोई भी फाइल सेंड कर सकते हैं। आप इस ग्रुप को कोई नाम भी दे सकते हैं।

 

Share:

Next Post

'राम आगमन' के लिए दुल्हन जैसी सज रही अयोध्या, दीपोत्सव में होगा ये सब

Tue Nov 10 , 2020
नई दिल्ली: भगवान राम की नगरी अयोध्या में 500 सौ वर्ष बाद रामजन्मभूमि प्रांगण में इस साल दीप जलेंगे। यहां पर पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन होने के बाद इस बार तो अयोध्या का तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम बेहद ही खास होगा। 11 से होने वाले तीन दिनी दीपोत्सव में 13 नवंबर […]