ज़रा हटके

महिला जेल से निकलते ही फूट-फूटकर रोई कैदी, बताया अंदर का शर्मनाक सच

डेस्क: दुनिया के हर देश में अपराधियों के लिए जेल बनाई जाती है. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग जेल होते हैं. इन जेलों को सुधर गृह भी कहा जा सकता है. जहां अपराधियों को रखकर सुधरने का मौका दिया जाता है. लेकिन क्या हो अगर इन जेलों में अपराधियों को और भी ज्यादा टॉर्चर किया जाए? कोलंबिया जेल की हकीकत हाल ही में एक महिला कैदी ने बयान कर डाली. ऑस्ट्रेलिया की इस ड्रग स्मगलर ने जेल के अंदर तीन साल बिताए . लेकिन वहां से निकलकर उसने जो खुलासे किये वो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा.


केसांड्रा सैन्सबरी को कोकेन केसी के नाम से भी जाना जाता है. वो पिछले तीन साल से कोलंबिया के El Buen Pastor जेल में बंद थी. पिछले महीने उसने जेल के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किये कि सब चौंक हए. उसने बताया कि जेल में दो बार उसके साथ जबरदस्ती की गई और उसे जान से मारने की कोशिश की गई. केसांड्रा को अप्रैल 2017 में पांच किलो कोकेन के साथ पकड़ा गया था. इसके बाद उसे सजा के तौर पर जेल में भेज दिया गया था.

कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस जेल में अभी पच्चपन हजार महिला कैदी रह रही हैं. लेकिन 2012 में कोलंबिया के ह्यूमन राइट्स के पहरेदारों ने खुलासा किया कि यहां दो लाख दो हजार कैदी बंद है जबकि जेल की कैपसिटी सिर्फ साढ़े बारह सौ है. कैदियों को यहां जमीन पर जानवरों की तरह सुलाया जाता है. गंदगी इतनी कि जानवर भी रहने से इंकार कर दे. सिर्फ ब्यूटी कांटेस्ट करवाकर ये जेल वाह-वाही नहीं बटोर सकता. जेल की हकीकत इससे काफी बुरी है.

Share:

Next Post

महुआ मोइत्रा की दाऊद इब्राहिम से तुलना, ममता बनर्जी के बयान पर निशिकांत दुबे का पलटवार

Fri Nov 24 , 2023
नई दिल्ली: TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने एक बार फिर हमला बोला है. यह तब हुआ जब पहली बार पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि वह लोकसभा निष्कासन से और लोकप्रिय हो […]