देश

महिला ने अपने हाथों से दी रेपिस्ट को सजा, दोस्त के पति की मदद से मार डाला, दोनों गिरफ्तार

नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली की एक महिला (Woman) ने कानून की बजाय खुद अपने हाथों से अपने अपराधी (Criminal) को सजा दी है। महिला ने कथित तौर पर अपने एक रिश्तेदार की हत्या (killing) की योजना बनाई और उसे भी अंजाम दिया। रिश्तेदार महिला का लगातार यौन शोषण कर रहा था। तंग आकर महिला ने अपनी सहेली के पति के साथ उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को कहा कि दोनों आरोपियों को उत्तरपूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने कथित तौर पर रिश्तेदार की चाकू मारकर हत्या कर दी।

उप पुलिस आयुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय तिर्की ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को रविवार सुबह 8.34 बजे बेला फार्म में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। तिर्की ने कहा कि पुलिस टीम को लगभग 30 साल के व्यक्ति का शर्टलेस शव मिला, जिसपर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। तिर्की ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि उस व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई होगी और उसके शव को इस इलाके में फेंक दिया गया था।’


पुलिस ने कहा कि उन्होंने मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी के रूप में की है। तिर्की ने कहा, ‘जिस स्थान पर शव मिला, उसके आसपास के करीब 20 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। दो लोगों को घटनास्थल के आसपास देखा गया, जो संदिग्ध प्रतीत हुए। उनकी पहचान कर ली गई और दोनों को पूछताछ के लिए पूर्वोत्तर दिल्ली से पकड़ लिया गया।’ तिर्की ने कहा कि जनवरी में बीमारी के कारण अपने पति को खोने वाली महिला ने बताया कि रिश्तेदार ने उसके साथ बार-बार बलात्कार किया।

पुलिस ने कहा, ‘वह बदला लेना चाहती थी और…(रिश्तेदार) से छुटकारा पाना चाहती थी।’ उन्होंने कहा कि उसकी सहेली का पति उसकी मदद करने को तैयार हो गया।’ तिर्की ने कहा कि महिला रिश्तेदार को उफनती हुई यमुना देखने के लिए बेला फार्म ले गई। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने शव को बेला फार्म में एक दीवार के पीछे फेंक दिया और वहां से भाग गए।

Share:

Next Post

अगले दो दिन यूपी के लिए बड़ा खतरा! बीते 12 घंटे में डेढ़ गुना बढ़ा नदियों का जलस्तर

Mon Jul 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। जैसे-जैसे दिल्ली (Delhi) में बाढ़ के पानी (Flood waters) का स्तर कुछ कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) से लेकर यूपी के अन्य शहरों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह खतरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काली नदी (Black River) से लेकर कृष्णा […]