देश मध्‍यप्रदेश

नगर परिषद कार्यालय में महिला ने CMO को जडा थप्पड़, जानें क्या है मामला

 

मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में एक महिला (Women) ने सीएमओ (CMO) को कसकर थप्पड़ (Slap) जड़ दिया. यह घटना नगर परिषद कार्यालय सबलगढ़ (Nagar Parishad Office Sabalgarh) की है. उस समय सीएमओ सियाशरण यादव (Siashran Yadav) कर्मचारियों का वेतन जारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर कागजी खानापूर्ति कर रहे थे. घटना प्रकाश में आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. उधर, सीएमओ ने इस घटना को लेकर एक वार्ड पार्षद समेत अज्ञात महिलाओं के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के वार्ड 6 में अव्यवस्था को लेकर वार्ड पार्षद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं नगर परिषद कार्यालय पहुंची थीं. इन महिलाओं ने अपनी शिकायत सीएमओ को दी, लेकिन सीएमओ ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इस बात पर पार्षद और महिलाएं आक्रोशित हो गईं. पहले तो महिलाएं जोर जोर से अपनी आवाज कहने लगीं, लेकिन अचानक एक महिला ने खींच कर सीएमओ सियासरण यादव को चांटा मार दिया.


इस घटना से पूरी नगर पालिका में सन्नाटा छा गया. इसी बीच महिला पार्षद रचना राठौर अशरफ, पार्षद विमला देवी, रुक्मणी जगा सहित अनेक महिलाओं ने खुद थाने पुलिस थाना सबलगढ़ पहुंचकर सीएमओ के खिलाफ शिकायत दे दी. आरोप लगाया कि सीएमओ सियाशरण यादव ने उनके साथ अश्लील हरकत और जबरदस्ती की है. वहीं थोड़ी देर बाद सीएमओ भी साथी कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे और इन सभी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा लिखाया है.

उन्होंने अपनी शिकायत में इन महिलाओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, जरुरी दस्तावेज फाड़ने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है.इस घटना के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने काम काज ठप कर हड़ताल कर दिया है. कहा कि इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों में भय व्याप्त है. कर्मचारियों ने इस संबंध में कलेक्टर मुरैना और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी शिकायत भेजी है.

घटना को लेकर सीएमओ ने बताया कि नगरपालिका में रचना अशरफ की वजह से कर्मचारी भय में रहते हैं. कोई भी कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर पा रहा. पार्षद ने आज उनके साथ भी मारपीट की है. इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी है. उधर, महिला पार्षद रचना अशरफ ने अपने साथ हुई घटना के विरुद्ध थाने में आवेदन प्रस्तुत करने के बाद कहा कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह महिला साथियों के साथ थाने का घेराव करेंगी.

Share:

Next Post

पाकिस्तानी 'हनीट्रैप' में फंसा बिहार का युवक, भेज दी कई सैन्य जानकारियां

Sat Aug 26 , 2023
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) से पाकिस्तान (Pakistan0) को खुफिया सैन्य जानकारी (military information) देने के आरोप एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. विश्वसनीय जानकारी के मुताबिक संदिग्ध का नाम भक्त बंशी झा (bhakt banshi jha) है. बंशी बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले का रहना वाला है. बता दें बंशी झा […]