देश मनोरंजन

मुकेश खन्ना और रजा मुराद तक पहुंची बाइक बोट फर्जीवाड़े की आंच

मुंबई। बाइक बोट फर्जीवाड़े की आंच बॉलीवुड कलाकारों तक पहुंच सकती है। मुकेश खन्ना और रजा मुराद पर कोट गांव स्थित मुख्य दफ्तर पर आकर निवेशकों को लुभाने व झांसा देने के आरोप का मामला सामने आया है।

गाजियाबाद के पीड़ित निवेशक अकील खान ने मुख्य आरोपी संजय भाटी समेत फर्जीवाड़े के अन्य आरोपियों के साथ दोनों कलाकारों के खिलाफ गाजियाबाद जिला अदालत में याचिका देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। अगर अदालत मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश करती है तो दोनों कलाकारों पर भी कानूनी शिकंजा कस कसता है।

गाजियाबाद के इस्लाम नगर निवासी अकील खान ने अधिवक्ता संजीव कुमार निगम और महेश कुमार के माध्यम से अदालत में दी याचिका में आरोप लगाया है कि उन्होंने गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लि. बाइक बोट कंपनी में पांच बाइक लगाई थीं। उन्होंने अपने बचत खाते से कंपनी के खाते में 3,10,500 स्थानांतरित किए थे। इसके एवज में अकील को 23 सितंबर 2019 को 4,40,275 रुपये का अग्रिम तिथि का चेक भेजा गया जो बाउंस हो गया।
मुकेश खन्ना और रजा मुराद आरोपियों के कोट गांव स्थित दफ्तर पर बाइक बोट के प्रचार के लिए आए थे। उन्होंने लोगों को निवेश के लिए झांसा दिया और लुभाया था। इस कारण उन्होंने अदालत से अन्य आरोपियों के साथ इन पर भी धोखाधड़ी व साजिश की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है।

गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लि. के मालिक, चीती गांव स्थित प्लॉट के मालिक-निदेशक, संजय भाटी, राजेश भारद्वाज, विजयपाल, विनोद कुमार, राजेश सिंह यादव, हरीश कुमार, विनोद कुमार, विशाल कुमार, ललित कुमार, रविंद्र कुमार, लोकेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और कलाकार रजा मुराद व मुकेश खन्ना।

फर्जीवाड़े की जांच फिलहाल मेरठ ईओडब्ल्यू कर रही है। इस मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस, ईओडब्ल्यू और नोएडा एसटीएफ मिलकर अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं। मामले में अभी भी 21 आरोपी फरार हैं। पुलिस ने सात आरोपियों पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और 15 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी।

पीड़ित निवेशक 50 हजार की इनामी मुख्य आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीप्ति बहल, मास्टर माइंड बीएन तिवारी समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और उनकी संपत्ति जब्त करने की मांग कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ देश की विभिन्न अदालतों में सैकड़ों धोखाधड़ी के केस चल रहे हैं। आरोपियों ने सेना के जवानों के अलावा लाखों लोगों से पैसे ऐंठे हैं।

 

Share:

Next Post

राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने बाइडेन और कमला हैरिस को दी जीत की बधाई

Sun Nov 8 , 2020
नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने जीत हासिल कर ली है। बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति होंगी। बाइडेन की जीत के बाद से ही उन्हें देश-विदेश से बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। इसी […]