उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

स्व-सहायता समूह की सहायता से महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

उज्जैन । राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (National Urban Livelihoods Mission)  द्वारा गठित किये गये स्व-सहायता समूह महिलाओं (self help group women) को आत्मनिर्भर बनाने में सार्थक सिद्ध होते नजर आ रहे हैं। कई समूहों की महिलाएं न सिर्फ अपने आपको आत्मनिर्भर बना रही हैं, बल्कि घर का सहारा भी बन रही हैं। नगर निगम अन्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सहयोग से समूह की महिलाएं छोटे उद्योगों का सफल संचालन कर रही हैं और अपने उत्पादों को बनाकर उनका विक्रय कर रही हैं।



प्रज्ञा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती माला तिरवार ने न सिर्फ अपनी आजीविका का निर्माण किया, बल्कि समूह गठित करते हुए अन्य महिलाओं को जोड़कर उन्हें भी अपने पैरों पर खड़ा किया, जिससे वे आजीविका का सृजन कर रही हैं। समूह को नगर निगम के माध्यम से 1.20 लाख रुपये का ऋण भी प्राप्त हुआ है, जिसमें शासन की ओर से 10 हजार रुपये का अनुदान भी शामिल है।

Share:

Next Post

कसरावद पुलिस ने पकड़े 24 लाख रुपये के नकली नोट

Wed Nov 3 , 2021
खरगोन। जिले के कसरावद थाना पुलिस (kasrawad police station) ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को नकली नोटों (counterfeit notes) के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 24 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गए हैं। थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बुधवार को बताया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लोग […]