आचंलिक

हरियाली तीज पर प्रफुल्लित हुईं महिलाएं

  • हरे रंग के परिधानों में शामिल महिलाएं सावन के गीतों एवं डांस की रही धूम

कटनी। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद नीलांजना संभाग शाखा कटनी ने डिग्री कॉलेज दीक्षाभूमि कैंपस में हरियाली तीज महोत्सव पर धूमधाम से मौज मस्ती का लुफ्त उठाया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा रत्न पारस जैन, सुमन मलैया एवं विशिष्ट आतिथी श्रीमती शशी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर अध्यक्ष श्रीमती संध्या जैन द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि सुमन मलैया का स्वागत श्रीमती शिल्पा जैन द्वारा किया गया। परिषद की प्रांतीय सह सचिव श्रीमती शशि जैन का स्वागत प्रांतीय चेयर पर्सन श्रीमती बबीता जैन द्वारा तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में संपूर्ण मातृशक्ति से संपूर्ण भारत में हरित क्रांति लाने का आवाहन करते हुए वृहद रूप से वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।


इसके पश्चात कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। सावन के गीतों पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा सदन गूंज गया। अगली श्रंखला में सावन के गीत एवं कविता, देश भक्ति गीत, सावन गीत के माध्यम से इस प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए। विभिन्न प्रकार के गेम्स खेल कर हाऊजी खेलकर महिलाओं ने मस्ती कर ढेर सारी खुशियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती संध्या जैन द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सहित समस्त उपस्थित सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया गया । इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती संध्या जैन, सचिव श्रीमती मंजूजैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा जैन की विशेष उपस्थिति रही।

Share:

Next Post

भाटीसुड़ा में दो पक्षों में विवाद जमकर तलवार और हथियार चले

Mon Aug 1 , 2022
हमले में आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया नागदा। शराब पीकर गाली-गलौच करने की बात को लेकर गांव भाटीसुड़ा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते दोनों पक्षों में जमकर ल_-तलवार चले। विवाद में आधा दर्जन लोगों को चोटे आई है। बिरलाग्राम पुलिस ने […]