आचंलिक

भाटीसुड़ा में दो पक्षों में विवाद जमकर तलवार और हथियार चले

  • हमले में आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया

नागदा। शराब पीकर गाली-गलौच करने की बात को लेकर गांव भाटीसुड़ा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते दोनों पक्षों में जमकर ल_-तलवार चले। विवाद में आधा दर्जन लोगों को चोटे आई है। बिरलाग्राम पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास कायमी की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात गांव के गणेश मंदिर पर कथा और भजन-कीर्तन का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान गांव के ही कमल पिता कैलाष बागरी व प्रहलाद पिता मोहन शराब पीकर मंदिर पहुंचा और महिलाओं एवं ग्रामीणों से गाली-गलौच करने लगा।


दोनों युवकों को जब भेरूसिंह राजपूत ने रोकने की कोशिश की तो कैलाश और प्रहलाद ने अपने साथी अमरसिंह को मौके पर बुला लिया और भेरूसिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद बढ़ता देख भेरूसिंह की तरफ से मेहरबान सिंह, लाखनसिंह, रवी पाटीदार ने बीच-बचाव किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार और ल_ से हमला कर दिया। हमले में गोवर्धनसिंह मेहरबानसिंह, लाखन सिंह, रवि पाटीदार को चोंटे आई है। जबकि दूसरे पक्ष से कमल घायल हुआ है। सभी घायलों को उज्जैन रैफर किया गया है। बिरलाग्राम पुलिस ने गोवर्धनसिंह की शिकायत पर कमल, प्रहलाद एवं अमरसिंह के खिलाफ धारा 323, 324, 294, 506 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसी तरह दूसरे पक्ष के प्रहलाद की रिपोर्ट पर भेरूसिंह, गोवर्धन व नरेंद्रसिंह पर केस दर्ज किया है।

Share:

Next Post

आगामी धार्मिक त्यौहारों को लेकर चौकी परिसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित

Mon Aug 1 , 2022
पानबिहार। घट्टिया थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी पानबिहार पर आगामी हिंदू-मुस्लिम धार्मिक त्यौहार नाग पंचमी, रक्षाबंधन, श्रावण मास में निकलने वाली भोलेनाथ की शाही सवारी, मुस्लिम धार्मिक त्यौहार मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें स्थानीय क्षेत्र के सर्व धर्म समाज के लोगों ने हिस्सा लिया मीटिंग थाना प्रभारी विक्रम सिंह […]