खेल

छत्तीसगढ़ की बेटियां IPL में दिखाएगी अपना जलवा, दो सगी बहनें सहित तीन शार्ट लिस्टेड

रायपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला IPL के पहले चरण की शार्ट लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ की तीन महिला खिलाडि़यों को शार्ट लिस्ट किया गया है। इसमें दो सगी बहने यशी पांडेय और शिवी पांडेय के साथ ऐश्वर्या सिंह को शार्ट लिस्ट किया गया है। सभी की बेस प्राइज 10-10 लाख रुपये रखी गई है। ये तीनों अनकैप्ड प्लेयर्स (uncapped players) हैं। अब इनका चयन आइपीएल की पांच टीमों के मालिकों द्वारा आक्शन में खरीदा जाएगा। 30 खिलाडि़यों का नाम भेजा गया था। इसमें से तीन को शार्ट लिस्ट किया गया है।

खिलाडि़यों के परफार्मेंस की बात करें तो शिवी पांडेय (Shivi Pandey) ने सीनियर वुमेंस वनडे- ट्राफी में छह मैच की छह पारियों में 227 रन बनाए। सर्वाधित स्कोर 139 रन रहा। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। वहीं सीनियर टी-20 की बात करें तो शिवी ने छह मैच की छह पारियों में 182 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। यशी पांडेय ने सीनियर वुमेंस वनडे ट्राफी में चार मैच की चार पारियों में 39 रन बनाए। सर्वाधित स्कोर 22 रन रहा। सीनियर वुमेंस टी-20 ट्राफी में तीन मैच की तीन पारियों में 17 रन बनाए। ऐश्वर्या सिंह की बात करें तो सीनियर टीम-20 ट्राफी के छह मैच की छह पारियों में 103 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक (half a century) शामिल है। सर्वाधित स्कोर 56 रन रहा। वहीं वुमेंट अंडर-19 टी-20 ट्राफी के चार मैच की चार पारियों में 173 रन बनाए। सर्वाधित स्कोर 89 रन नाबाद रहा। एक अर्धशतक शामिल है। वहीं अंडर-19 वनडे ट्राफी के पांच मैच में 54 रन बनाए।


दोनों सगी बहने साथ में खेलती आ रही क्रिकेट :
– यशी और शिवी छत्तीसगढ़ सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। दोनों बचपन से खेल रही हैं। बिलासपुर की रहने वाली दोनों खिलाडि़यों ने छत्तीसगढ़ को कई मुकाबले जिताए हैं। इनके पिता प्राचार्य हैं। बचपन में खेल में उनकी मदद करते थे।

इस पहले सीज़न के लिए 13 फरवरी को मुंबई में आक्शन होगा। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस बात की पुष्टि की है। इसके अलावा अरुण धूमल ने कहा, “वूमेन्स प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस आइपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत महिला टी20 वर्ल्ड कप के आठ दिन बाद होगी। बता दें कि साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा।

आक्शन के लिए इतने खिलाड़ी हुए फाइनल
बीसीसीआई सीईओ हेमांग अमीन ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए कुल 1500 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से कुल 409 खिलाड़ियों को आक्शन के लिए सेलेक्ट किया गया है। 13 फरवरी को होने वाले इस आक्शन में 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इसमें 202 कैप्ड और 163 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। कुल 90 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे, इसमें 60 भारतीय और 30 विदेशी शामिल होंगे। सभी टीमों की स्क्वाड में 17 खिलाड़ी शामिल होंगे।

Share:

Next Post

40 दिन बाद पैरों पर खड़े हुए ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें

Fri Feb 10 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (batsman Rishabh Pant) फिलहाल रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट कीं. पंत इस फोटो में बैसाखी थामे नजर आ रहे हैं. उनके एक पैर पर पट्टी बंधी है. […]