इंदौर न्यूज़ (Indore News) खेल

इंदौर में टकराएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया, होलकर स्टेडियम को मिली वनडे मैचों की मेजबानी

इंदौर: मध्य प्रदेश (MP) के क्रिकेट प्रेमियों (cricket lovers) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि आने वाले सितंबर में इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium News) को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच होने वाले वनडे मैचों की मेजबानी मिली है. ये खबर उस सामने आई है जब इंदौर के फैंस विश्व कप की मेजबानी न मिलने की वजह से काफी नाखुश थे. आइए जानते हैं कि कब खेला जाएगा यहां पर मैच.

विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के दौरे पर आएगी. यहां पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच की मेजबानी इंदौर का होलकर स्टेडियम करेगा. बता दें कि ये मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के अलावा बता दें कि अगले साल यानि की 2024 में इंदौर के होलकर स्टेडियम को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों की मेजबानी मिली है. बता दें कि क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब अफगानिस्तान मध्य प्रदेश में मैच खेलने आएगी.


इंदौर होलकर स्टेडियम की पिच का विवादों से नाता रहा है. बता दें कि यहां खेली गई बार्डर गावस्कर ट्राफी के दौरान पिच को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था. इसके बाद स्टेडियम की पिच को 3 माइनस प्वांइट दिए गए थे. हालांकि फिर बीसीसीआई ने अपील की थी और इसके बाद आईसीसी ने अपने निर्णय में बदलाव करते हुए 1 माइनस प्वाइंट दिया गया था.

इस साल होने वाले विश्वकप के शेड्यूल के जारी होने के पहले कहा जा रहा था कि होलकर स्टेडियम को भी विश्वकप की मेजबानी मिल सकती है. एमपी और इंदौर के क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उम्मीदें लगाए हुए थे, लेकिन विश्वकप की मेजबानी न मिलने की वजह से लोगों में काफी निराशा हुई थी.

Share:

Next Post

महापौर भार्गव ने निगम कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के ख़िलाफ़ FIR करने के दिए निर्देश

Tue Jul 25 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) के कर्बला मैदान पर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगो ने मारपीट की थी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने निगम कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के ख़िलाफ़ F.I.R. करने के निर्देश दिए है। मुन्ना ख़ान (Munna Khan) के बेटा मोसिन ख़ान सहित अन्य आरोपियों पर कार्रवाही […]