img-fluid

खुशी-खुशी लोन उठाती थीं महिलाएं, पर जब आया कंपनी का आदमी तो छूटने लगे पसीने

January 19, 2025

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में महिलाओं के साथ फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां ग्रुप लोन के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये से ठगी कर गई और शातिर फरार हो गया. मामला गावां थाना क्षेत्र के जामडार से जुड़ा हुआ है. यहां 120 महिलाओं को फर्जीवाड़े का शिकार बनाया गया. बताया जा रहा है कि जामडार निवासी रविशंकर मोदी पिछले 4 वर्षों से लोन देने वाले कर्मियों से मिलकर महिलाओं को लोन दिलाने का काम करता था.

फाइनेंस कर्मियों को खिला पिलाकर उन्हें महिलाओं को लोन दिलाता था, जिसका पैसा वह बेवकूफ बनाकर खाता से निकाल सके. यह काम करीब 4 साल से चल रहा था. इसी दौरान 12 से अधिक ऐसी महिलाएं थीं जिनका लोन उन्हें बताए बगैर लिया और उसे नियमित समय पर चुका भी रहा था. यही कारण है कि महिलाओं को इस बात का पता देर से चली.


जानकारी के अनुसार, शातिर इसी तरह करते-करते 100 से अधिक महिलाओं के नाम पर लोन पास करवा कर आधार अपडेट करवाने के बहाने मशीन में अंगूठा लगवा कर उसे अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर लिए. बाद में मौका देखकर अपने घर को भी 35 लख रुपए में गांव के ही एक व्यक्ति को बेचकर लखनऊ फरार हो गया. जब कंपनी के कर्मियों द्वारा लोन की राशि जमा करने के लिए महिलाओं को कहा गया तब महिलाओं के पसीने छूटने लगे.

महिलाओं ने कहा कि उन्होंने लोन लिया ही नहीं है तो कंपनी के लोगों ने बताया कि 120 महिलाओं के खाते में लोन पास हुआ है. धीरे-धीरे खुलासा हुआ कि सभी महिलाओं के नाम पर लोन पास कर रविशंकर मोदी धोखे से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है. वह अपने घर और दुकान का सारा सामान किसी के जरिए पिकअप में लादकर भेजने की फिराक में था. सूचना पर महिलाओं ने वाहन को पकड़ लिया साथ ही कड़ाई से रविशंकर मोदी के बारे में पूछताछ करने लगीं.

इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को मिली तो चालक व वाहन को सामान समेत थाना लाया गया. इस दौरान सभी पीड़ित महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. घंटों तक सड़क जाम रखा. इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और महिलाओं को समझा बूझकर मामला शांत कराया.

Share:

इस मदरसे में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, भगवान राम के बारे में जानेंगे बच्चे

Sun Jan 19 , 2025
डेस्क: उत्तराखंड वफ्फ बोर्ड ने राज्य में पहला आधुनिक मदरसा स्थापित किया है. जिसमें एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के तहत सामान्य शिक्षा प्रदान की जाएगी. इसमें अरबी के अलावा संस्कृत एक वैकल्पिक विषय के रूप में होगा. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आधुनिक मदरसा बोर्ड द्वारा लगभग 50 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved