खेल

महिला जूनियर हॉकी एशिया कप : भारत ने कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को जापान के काकामीगहारा में चल रहे महिला जूनियर एशिया कप 2023 के अपने तीसरे मैच में कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।

मैच में कोरिया के लिए युजिन ली (15′) और जियोन चोई (30′) ने गोल किया, जबकि भारत के लिए दीपिका सोरेंग (43′) और दीपिका (54′) ने एक-एक गोल किया। इस ड्रॉ के साथ ही भारतीय टीम महिला जूनियर एशिया कप 2023 में पूल ए में शीर्ष पर बनी हुई है।


कोरिया ने मैच में तेज शुरूआत की और पहले क्वार्टर में भारतीय टीम पर हावी रही। कोरियाई टीम ने पहले क्वार्टर में कुछ पेनल्टी कार्नर जीते लेकिन उन्हें गोल में बदलने में सफल नहीं हो सकी। हालांकि, मैच के 15वें मिनट में युजिन ली ने डी के अंदर से बेहतरीन मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

कोरिया ने 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे क्वार्टर में आक्रामक रुख के साथ प्रवेश किया और भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा। मध्यांतर से कुछ मिनट पहले, भारत ने पलटवार करके कोरिया पर दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन वे बराबरी करने में असमर्थ रहे।

इस बीच, कोरिया ने गियर बदल दिया और अधिक आक्रामक तरीके से खेलना शुरू कर दिया, जिसका फायदा भी उन्हें मिला। मैच के 30वें मिनट में जियोन चोई ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर कोरिया की बढ़त 2-0 कर दी। मध्यांतर तक कोरियाई टीम 2-0 से आगे रही।

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत कोरिया द्वारा फिर से हमला करने और शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर जीतने के साथ हुई, जिसे भारत की गोलकीपर अदिति माहेश्वरी ने बचा लिया। इस बीच, भारत ने अपने खेल में सुधार किया और कोरिया की बैकलाइन को विभाजित करना शुरू कर दिया, जिसका फायदा भी भारतीय टीम को जल्द मिला और 43वें मिनट में दीपिका सोरेंग ने गोल कर भारत का खाता खोला और स्कोर 2-1 हो गया।

मैच के 54वें मिनट में दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम 8 जून को अपने चौथे और आखिरी पूल ए गेम में चीनी ताइपे से भिड़ेगी। यह मुकाबला दिन में 12:30 बजे से शुरु होगा।

Share:

Next Post

फ्रेंच ओपन: सेमीफाइनल में पहुंची आर्यना सबलेंका, करोलिना मुचोवा से होगा सामना

Wed Jun 7 , 2023
पेरिस (Paris)। दुनिया की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी बेलारूस (Female tennis player of Belarus) की आर्यना सबलेंका (Aryna Sabalenka) ने मंगलवार को फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सबलेंका ने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना (lina Svitolina) को 6-4 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश […]