खेल

Women World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ कैसे मिलेगी टीम इंडिया को जीत, हरमनप्रीत कौर ने बताई प्लानिंग


नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के दौरान टीम के प्रदर्शन से खुश उप कप्तान हरमप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि भारतीय टीम (Indian Women Cricket Team) बुधवार को यहां आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women World Cup 2022) के लीग मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा. इंग्लैंड की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में जूझ रही है और लगातार तीन मैच हार चुकी है.

भारत ने अपने पिछले मैच में फॉर्म में चल रहे वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया था. हरमनप्रीत ने मैच से पूर्व प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम पिछले मैच के प्रदर्शन को जारी रखें, अपने कमजोर और मजबूत पक्षों के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है.’’

पिछले मैच की साझेदारी पर कहा ये
वेस्टइंडीज के खिलाफ हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने शतक जड़े और 184 रन की साझेदारी की जिसके बाद गेंदबाजों ने भारत को जीत दिला दी. मांधना ने 123 रन बनाए थे और हरमनप्रीत ने 109. मांधना को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था लेकिन उन्होंने हरमनप्रीत के साथ ये अवॉर्ड साझा किया था. हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी करते हुए हमारे बीच शानदार साझेदारी हुई और साथ ही गेंदबाजी में हमने साझेदारी में जिस तरह का प्रदर्शन किया हम उसे इंग्लैंड और आगामी मुकाबलों में जारी रखना चाहते हैं.’’


इस चीज पर करना होगा काम
हरमनप्रीत ने कहा कि टीम कई बार लगातार विकेट खो देती है और इस पर टीम को काम करना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘और इसके अलावा कभी-कभी हम लगातार विकेट गंवा रहे हैं. अगर हम इस पर काम कर पाए तो अच्छा रहेगा. इसके अलावा हम चीजों को जिस तरह चाहते हैं वैसी हो रही हैं.’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से मिला फायदा
पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रही 33 साल की हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 71 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 गेंद में 109 रन की पारी खेली. हरमनप्रीत का मानना है कि विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज से भारत को लय हासिल करने में मदद मिली.

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले सबसे शानदार चीज यह थी कि हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलने को मिला क्योंकि इसके कारण हमने लय हासिल की और इन हालात के आदी हुए. इसी कारण से हमें अब अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल रही है.’’

Share:

Next Post

विदेश मंत्री जयशंकर बोले- ‘तमाम चुनौतियों के बावजूद यूक्रेन से 22,500 से ज्यादा छात्रों को भारत वापस लाए’

Tue Mar 15 , 2022
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच आज 20वें दिन भी युद्ध (Russia Ukraine War) जारी है. दोनों देशों के मध्य छिड़े युद्ध ने यूक्रेन (Ukraine) में मानवीय संकट पैदा कर दिया है. लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. उनसे उनका आशियाना छिन चुका है. ऐसे में युद्धग्रस्त देश में फंसे 22 हजार से […]