उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बैंकों में काम का समय 1 घंटा बढ़ा..सुबह 9 बजे ताले खुले

  • यूपीआई से लेनदेन होगा शुरू-एटीएम से जुड़े फ्रॉड में कमी आएगी

उज्जैन। रिजर्व बैंक के आदेश के बाद आज से बैंक 1 घंटे अधिक खुली रहेगी। सभी बैंकों में आज सुबह इस आदेश के बाद सुबह 9 बजे से काम शुरु हो गया था। बैंकों में यूपीआई से लेन-देन भी शुरु होने जा रहा है। आज सुबह से शहर की सभी बैंक अपने निर्धारित समय 10 बजे के स्थान पर 9 बजे ही खुल गई इसके पीछे रिजर्व बैंक का आदेश कारण बताया जा रहा है जिसमें सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बैंक चालू रखने को कहा गया है। इससे उपभोक्ताओं को बैंकों में लेनदेन करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा और एटीएम के फ्रॉड में भी कमी आएगी।



क्योंकि आरबीआई के निर्देश के अनुसार कार्डलेस एटीएम से ट्रांजैक्शन की सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रही है। ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा बैंक देने जा रही है। आरबीआई कार्ड लेस याने बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। इसके लिए यूपीआई के जरिए सभी बैंकों और उनके ग्राहकों को आरबीआई सुविधा देने जा रही है। बैंक से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बैंक अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बंद होंगे, इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उज्जैन जिले में कुल 150 बैंक है और इन बैंकों में प्रतिदिन करीब 200 करोड़ से अधिक का लेनदेन होता है। समय बढऩे से ग्राहकों को सुविधा मिलेगी।

Share:

Next Post

Booster Dose के लिए 25 करोड़ खर्च करने होंगे उज्जैनवासियों को

Mon Apr 18 , 2022
केवल 60 वर्ष पार के वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में लग रहा है जिले में साढ़े 10 लाख की आबादी इससे कम उम्र की है उज्जैन। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की संख्या 14 लाख 50 हजार से अधिक है। इनमें करीब 4 लाख नागरिक 60 वर्ष या इससे अधिक आयु […]