व्‍यापार

WEF में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा बोले- ‘रोजगार, समृद्धि व शांति के लिए निरंतर विकास जरूरी’

नई दिल्ली। विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष अजय बंगा (Ajay Banga) ने विश्व आर्थिक मंच को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैश्विक परिदृश्य को आकार देने में आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। बंगा ने जोर देकर कहा कि रोजगार सृजन, समृद्धि को बढ़ावा देने और शांति बनाए रखने के लिए निरंतर विकास जरूरी हैं।

डब्ल्यूईएफ 24 (WEF 2024) सत्र में अपने मुख्य भाषण के दौरान, बंगा ने कहा, “वास्तविकता यह है कि हम 30 वर्षों में सबसे कम विकास दर हासिल करने वाले दशक के पहले हिस्से की ओर बढ़ रहे हैं। विकास के बिना, आपके पास रोजगार नहीं होगी, आपके पास समृद्धि नहीं होगी, और अक्सर ऐसा होता है कि विकास के बिना, आपके पास शांति भी नहीं होती है। इसलिए मुझे लगता है कि निकट और मध्यम दोनों अवधि में विकास हमारी चुनौतियों के मूल में है।”


अपने संबोधन के दौरान बंगा ने निकट और मध्यम अवधि में वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली बहुमुखी चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उभरती अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ते ऋण को उन्होंने एक प्रमुख चिंता बताते हुए कहा कि इसमें विदेशी और घरेलू दोनों ऋण शामिल हैं।

बंगा ने कहा, “उभरती अर्थव्यवस्था में ऋण चिंता का बड़ा कारण है। चिंता का कारण सिर्फ विदेशी ऋण नहीं है; बल्कि घरेलू ऋण भी है, जिसे कम ब्याज दर पर लिया गया है।” उन्होंने कहा, “स्थितिजन्य भू-राजनीतिक चुनौतियां हैं, व्यापारिक तनाव है और मुझे लगता है कि किसी को छूट नहीं देनी चाहिए। यदि चीन की अर्थव्यवस्था आगे धीमी हो जाती है, तो यह हमारी वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों पर असर डालेगा।” उन्होंने स्वीकार किया कि ये चिंताएं सकारात्मक विकास के बावजूद बनी हुईं हैं, हालांकि विश्व अर्थव्यवस्था ने पिछले वर्ष में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Share:

Next Post

ट्रंप ने निक्की हेली की 'पैदाइश' को लेकर उठाए सवाल तो भड़के भारतवंशी सांसद, बोले- अपने रंगभेदी दावों से...

Fri Jan 19 , 2024
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (doanld trump) ने हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली (Nikki Haley) की अमेरिकी नागरिकता और उनकी पैदाइश (birth in usa) पर सवाल उठाए थे। अब निक्की हेली को भारतीय मूल के डेमोक्रेट सांसद राजा कृष्णमूर्ति (raja krishnamoorthi) का साथ मिला […]