जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

World Mosquito Day 2022: हर साल मच्छरों के काटने से होती हैं लाखों मौत, ऐसे करें अपना बचाव

नई दिल्‍ली। मच्छरों(Mosquito) की वजह से दुनियाभर में हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया (Chikungunya) समेत कई बीमारियां(disease) फैल जाती हैं. इनमें सबसे ज्यादा लोग मलेरिया (Malaria) से प्रभावित होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मलेरिया की वजह से बड़ी तादाद में लोगों की मौत हो जाती है. मलेरिया समेत मच्छरों से होने वाली तमाम बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 20 अगस्त को ‘वर्ल्ड मॉस्किटो डे’ मनाया जाता है. ब्रिटिश सर्जन सर डोनाल्ड रॉस ने सन 1897 में पहली बार मच्छर और मलेरिया (Mosquitoes and Malaria) के संबंध का पता लगाया था.



हर साल मलेरिया से लाखों लोगों की होती है मौतवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में साल 2020 में मलेरिया के 24 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए थे, जिनमें 6.27 लाख लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. साल 2019 में दुनियाभर में मलेरिया के 22 करोड़ मामले सामने आए थे और 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई. वैसे तो मलेरिया का सबसे ज्यादा प्रकोप अफ्रीकी देशों में है, लेकिन भारत में यह बीमारी बड़ी तादाद में लोगों को प्रभावित करती है.

मच्छर इन बीमारियों की बनते हैं वजह
मच्छरों के काटने की वजह से सबसे ज्यादा मलेरिया फैलता है. मलेरिया के पैरासाइट से संक्रमित मच्छर(infected mosquito) अगर किसी व्यक्ति को काट लें तो मलेरिया फैल जाता है. इसके अलावा डेंगू और चिकनगुनिया की वजह भी मच्छर ही बनते हैं. मच्छरों की अलग-अलग प्रजातियां कई खतरनाक बीमारियों को जन्म देती हैं. इसलिए सावधानी बरतने की सख्त जरूरत होती है.

आखिर क्यों काटते हैं मच्छर?
मच्छरों की 3500 से ज्यादा प्रजातियां होती हैं, जिनमें से केवल कुछ मादा प्रजातियों के मच्छर ही इंसानों को काटते हैं. मादा मच्छर को अपने अंडों के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है और इंसानों के खून से मच्छरों को प्रोटीन मिलती है. यही कारण है कि मच्छर स्किन पर सुई जैसे डंक से लोगों को काट लेते हैं. मच्छरों के काटने के बाद त्वचा पर खुजली, सूजन और अन्य गंभीर इंफेक्शन हो जाता है. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां हैं जो लोगों को बुरी तरह प्रभावित करती हैं. कुछ अफ्रीकी देशों में मच्छरों की वजह से यलो फीवर फैल जाता है.

  • मच्छरों से ऐसे करें बचाव
  • ज्यादा मच्छरों वाली जगह पर न जाएं
  • पूरे शरीर को कवर करने कपड़े पहनें
  • मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम या ऑयल लगाएं
  • रात को मच्छरदानी का प्रयोग करें
  • घर और उसके आसपास सफाई रखें
  • अपनी इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखें
  • बीमारी के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से मिलें
Share:

Next Post

अगर परमाणु हमला होता है तो मारे जाएंगे 5 अरब लोग, लेकिन इन देशों पर नहीं होगा कोई असर

Sat Aug 20 , 2022
नई दिल्‍ली । विश्व पटल पर बदलते हालात ने परमाणु युद्ध (nuclear war) की आशंका को भी जन्म दे दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार अगर किसी भी देश के बीच परमाणु हमला होता है तो दुनिया भर में लगभग 5 अरब लोगों की मौत (Death) हो जाएगी. हालांकि कुछ ऐसे देश भी हैं जहां […]