इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में स्वतंत्रता दिवस पर बॉटल्स के ढक्कनों से बनेगा वल्र्ड रिकॉर्ड

आर्ट स्टूडियो ग्रुप की  तैयारी…डेढ़ सौ  आर्टिस्ट बनाएंगे  मोदी का चेहरा

इंदौर। इंदौर (Indore) में आजादी के अमृत महोत्सव (aajaadee ke amrt mahotsav) के तहत आर्ट स्टूडियो ग्रुप वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। इसके लिए पिछले एक महीने से शहर में तैयारियां की जा रही है। बोतल के 6 लाख ढक्कनों से 6 हजार स्क्वेयर फीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पोट्र्रेट साथ ही भारत का नक्शा बनाया जाएगा। इसे वल्र्ड बुक ऑफ  पिछले एक महीने से इस ग्रुप से जुड़े आर्टिस्ट इस रिकॉर्ड को बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। आर्ट वर्क बनाने की प्रेक्टिस से लेकर बोतल के ढक्कन तक जुगाड़े जा रहे हैं। अब तक इस काम के लिए 3 लाख बोतल के ढक्कन इकट्ठा हो चुके हैं, जिन्हें कैफे, होटल्स, घरों के साथ ही कबाड़ की दुकानों से लिया गया है। ग्रुप से जुड़े सभी 150 सदस्य इस काम में लगे हैं। बोतल के ढक्कन इकट्ठा करने के साथ ही पोट्र्रेट को बनाने की प्रेक्टिस भी की जा रही है। 13, 14 और 15 अगस्त को तीन दिन में कम से कम 25 घंटे में इस आर्ट वर्क को 150 से ज्यादा आर्टिस्ट तैयार करेंगे। ग्रुप से जुड़े सदस्यों के अलावा अन्य आर्टिस्ट को भी इसमें शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।

धोने के बाद रंग रहे ढक्कनों को

फिलहाल इकट्ठा किए गए ढक्कनों को धोकर उसे तिरंगे के रंगों में रंगने का काम किया जा रहा है। ग्रुप के सदस्य पुष्कर सोनी ने बताया कि प्रेस काम्पलेक्स स्थित बी-3 में इस आर्ट वर्क को बनाया जाएगा। 13 अगस्त की सुबह से सभी आर्टिस्ट इस काम को शुरू कर देंगे। ग्रुप में पूरे प्रदेश के साथ ही गुजरात के भी कुछ आर्टिस्ट जुड़े हैं, जो इसके लिए काम कर रहे हैं।

कांसेप्ट ‘परिवर्तन’ पर आगे भी ग्रुप करेगा काम

इस पूरे काम को ग्रुप ने ‘परिवर्तन’ नाम दिया है। इसके बाद आगे भी इस कांसेप्ट में वेस्ट से बेस्ट बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इससे पहले ग्रुप ने दो साल पहले भी 10 हजार स्क्वेयर फीट में फटी-पुरानी जींस से आर्ट वर्क में राजबाड़ा बनाया था। इस नए आर्ट वर्क को इंदौर प्रशासन को दिखाया जाएगा।

Share:

Next Post

खजराना में ब्राउन शुगर के साथ महिला पकड़ाई

Mon Aug 8 , 2022
ग्राहक को देने आई थी, किसके लिए काम करती थी, तलाश कर रही पुलिस इन्दौर। खजराना पुलिस (Khajrana Police) ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लाख की ब्राउन शुगर जब्त की है, वहीं उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस बात की […]