मनोरंजन

OTT पर दुनिया का पहला एंजल इन्वेस्टमेंट शो “Indian Angels” जियो सिनेमा पर

मुंबई (Mumbai)। ओटीटी प्लेटफार्म (OTT platform) पर दुनिया के पहले एंजल इन्वेस्टमेंट शो ‘इंडियन एंजल्स’ (“Indian Angels”) का प्रीमियर आज सुबह जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर किया गया। यह शो हर हफ्ते दो बार प्रसारित होगा। यह दर्शकों को स्टार्टअप के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।


इंडियन एंजल्स में छोटे शहरों से अपना उद्यमी सफर शुरू करने वाले जाने-माने बिजनेस लीडर्स का पैनल है। इस पैनल में काइनेटिक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया, इंश्योरेंसदेखो के संस्थापक एवं सीईओ अंकित अग्रवाल, शोबितम की सह-संस्थापक और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर अपर्णा त्यागराजन, वैल्यू 360 के संसास्थपक एवं सीईओ कुणाल किशोर, ईजीमायट्रिप के सह-संस्थापक रिकान्त पिट्टी, और टीएसी- द आयुर्वेदा कंपनी की सीईओ और सह संथापक श्रीधा सिंह शामिल हैं।इस शो के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले डिजिकोर स्टूडियोज के संस्थापक और सीईओ अभिषेक मोरे का कहना है कि यह शो शानदार है। इसकी धमाकेदार प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई है। इंडियन एंजल्स टेलीविजन पर एंजल इन्वेस्टमेंट के पारंपरिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव लेकर आएगा।
Share:

Next Post

Bigg Boss-16 के विजेता एमसी स्टेन की फिल्म 'फर्रे' 24 नवंबर को रिलीज़ होगी

Sat Nov 4 , 2023
मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘फर्रे’ के ट्रेलर को बहुत ही लॉन्च होने के बाद से ही लोग इसकी सराहना कर रहे हैं। इसके गायक-रैपर एमसी स्टेन के गाने की भी जमकर तारीफ़ की जा रही है। बिग बॉस 16 के विजेता, जो ‘फर्रे’ के टाइटल ट्रैक (title track) के साथ अपने पार्श्व गायन की शुरुआत कर […]