जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

होलिका दहन की रात को हनुमान जी की पूजा का है खास महत्व, इस दिन हर एक संकट हरते हैं संकटमोचन


डेस्क: फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होली (Holi) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार होली 18 मार्च, शुक्रवार को मनाई जाएगी. जबकि रंग खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन (Holika Dahan) का बहुत ही खास महत्व है.

माना जाता है कि होलिका दहन की रात को खास रूप से हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा की जाती है. माना जाता है कि होली के दिन हनुमान जी की पूजा अगर पूरी श्रद्धा से की जाए तो हर एक प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. तो आइए जानते हैं होली के दिन हनुमान जी की किस तरह से पूजा करने करनी चाहिए जिससे उनकी कृपा की प्राप्त हो.

इस तरह से करें होली के दिन हनुमान जी की पूजा-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए संवत्सर के राजा और मंत्री दोनों ही मंगल हैं और मंगल के कारक हनुमान जी होते हैं. ऐसे में अगर होलिका दहन की रात को भक्त हनुमान जी की पूजा के साथ कुछ खास उपाए करते हैं तो ये शुभ और फलदायी माना जाता है. हमेशा से माना जाता है कि अगर इस दिन हनुमान जी के पूजा के दौरान आप अपनी जिस भी परेशानी को दूर करने की मन्नत मांगते हैं,वो पूरी होती है. ऐसे में आइए जानते हैं हनुमान जी के इन उपायों के बारे में.


होली के दिन करें हनुमान जी की पूजा-विधि-
मंदिर जाएं : आपको बता दें कि होलिका दहन की रात तो हनुमान जी की पूजा से पहले पूजा से पहले स्नान करें और इसके बाद हनुमान मंदिर या घर में ही हनुमान जी के सामने बैठकर उनकी पूजा करें और मन्नत मांगे.

क्या-क्या अर्पित करें : हनुमान जी की पूजा के दौरान संकट मोचन कोसिंदूर, चमेली का तेल, फूलों का हार, प्रसाद और चोला अर्पित करें और फिुर उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं. पूजा के बाद हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करने के बाद अंत में हनुमान जी की आरती करें.

हनुमान चालीसा का लाभ : ऐसा माना जाता है कि इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हर तरह के कष्टों को निवारण होता है. इसके साथ ही मन के भीतर की नई ऊर्जा का भी संचार होता है. जब आप चालीसा का पाठ करें तो पूजा के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा पर लाल चंदन का लेप लगाना ना भूलें.

लाल और पीले फूल : इस दिन पूजा के दौरान हनुमान जी को लाल और पीले रंग के फूल भी चढ़ाएं.अदर ऐसा करते हैं और पूरी भावना के साथउनकी आराधना करते हैं तो आपको सभी तरह की आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही हर तरह के कष्टों का भी नाश होता है. ऐसे में होलिका दहन की रात को हनुमान जी की पूजा का खास महत्व होता है.

Share:

Next Post

आठनेर की बेटी शीतल लहरपुरे ने किया कमाल, इसरो में बनी वैज्ञानिक

Tue Feb 22 , 2022
बैतूल। विकासखंड मुख्यालय आठनेर में साधारण परिवार में जन्मी शीतल लहरपुरे (Sheetal Laharpure) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो (Indian Space Research Organization ISRO) में वैज्ञानिक के पद पर चयनित होकर आठनेर सहित बैतूल जिले का नाम देशभर में रौशन किया है। इसरो की वैज्ञानिक बनी शीतल ने सरस्वती विद्या मंदिर (Saraswati Vidya Mandir) एवं […]