खेल बड़ी खबर

WPL 2023 Auction: महिला IPL का मेगा ऑक्‍शन आज, 409 खिलाड़ियों की होगी नीलामी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय महिला क्रिकेट के लिए 13 फरवरी (सोमवार) का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए आज मेगा ऑक्शन आयोजित हो रहा है, जहां महिला क्रिकेटर्स की बोली लगेगी. ऑक्शन में कुल 409 खिलाड़ी की लिस्ट है, इनमें सिर्फ 90 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकेगा.

महिला क्रिकेट का नया अध्याय…
महिला क्रिकेट ने ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में पिछले कुछ सालों मे काफी तरक्की की है. लगातार कई लीग हो रही हैं, टीवी और सोशल मीडिया पर महिला क्रिकेट टीमों के मैचों को देखा जा रहा है और इसको लेकर चर्चा हो रही है. भारत की कई महिला क्रिकेटर्स फैन फॉलोइंग के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को पछाड़ रही हैं.


लेकिन महिला प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ रहा है. क्रिकेट में बीसीसीआई सबसे बड़ा नाम है और यहां सबसे ज्यादा पैसा भी है, यही कारण है कि इसे गेमचेंजर माना जा रहा है. पहले सीजन से पहले ही टीवी राइट्स्, टीमों की बिक्री और खिलाड़ियों के ऑक्शन में हजारों-करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं.

नीलामी से जुड़ी कुछ अहम बातें…
• महिला प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें शामिल हैं. हर टीम के पास 12-12 करोड़ रुपये का पर्स होगा.

• WPL के ऑक्शन में कुल 409 खिलाड़ी लिस्ट में हैं, इनमें 202 कैप्ड खिलाड़ी, 199 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 246 भारतीय, 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया (28) और इंग्लैड (27) से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं.

• हर टीम अपने स्क्वॉड में 15 से 18 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं. 24 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 50 लाख, 30 प्लेयर्स का 40 लाख और कुछ का 30 लाख है. अनकैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइस 10 से 20 लाख है.

 

• भारतीय प्लेयर्स की बात करें तो ऑक्शन में सबसे ज्यादा नज़र स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिगेज़ और दीप्ति शर्मा जैसे बड़े नामों पर होंगी.

• अगर विदेशी प्लेयर्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की सोफी एलिस्टोन जैसी प्लेयर्स पर हर किसी की नज़रें हैं.

महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन 13 फरवरी दोपहर 2.30 बजे होगा. यह मुंबई में आयोजित किया जा रहा है, इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा ऐप पर किया जाएगा. aajtak.in पर आप महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन से जुड़े सभी अपडेट्स जान सकते हैं.

Share:

Next Post

देश को मिला हाई-टेक मेडिकल केयर वाला स्वदेशी रोबोट, जानें कैसे करेगा काम?

Mon Feb 13 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । क्या हो कि आप अस्पताल (hospital) में भर्ती हों और आपका ऑपरेशन एक रोबोट (Robot) करे? हो सकता है कि आप अभी भी इसे कल्पना ही समझें, लेकिन अब ऐसा होने लगा है. देश के कई अस्पतालों में ये रोबोटिक सिस्टम (robotic systems) इंस्टॉल हो चुका है. खास बात ये […]