विदेश

नए साल पर बोले शी जिनपिंग, चीन में कोरोना की नई लहर का सामना करना कठिन चुनौती

बीजिंग । चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने न्यू ईयर (new year) पर शनिवार को कोरोना (Corona) की बुरी तरह मार झेल रहे अपने नागरिकों को संबोधित किया. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि चीन में कोविड की लहर नए चरण में प्रवेश कर गई है और इसका मुकाबला करना कठिन चुनौती बनी हुई है. उन्होंने कहा- “असाधारण प्रयासों के साथ हमने अभूतपूर्व कठिनाइयों और चुनौतियों पर विजय हासिल की है. यह किसी के लिए भी आसान यात्रा नहीं रही.

पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा मौका है जब शी ने देश में कोविड की मौजूदा स्थिति पर लोगों को संबोधित किया है. इस बीच, डब्ल्यूएचओ की बार-बार की अपील के बाद चीन ने शुक्रवार को अपने अधिकारियों को वैश्विक स्वास्थ्य संस्था के विशेषज्ञों से बात करने की अनुमति दे दी.


हमारे सामने दिखाई दे रही उम्मीद की किरण
राष्ट्रपति ने कहा कि अफसर, जनता, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता हर कोई कोरोना से मुकाबले के लिए मजबूती से डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी महामारी को रोकने और कंट्रोल करने के लिए और काम करने की जरूरत है. इसके लिए हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने उम्मीद की किरण देख रही है. आइए इसे पार करने के लिए हम एक और कोशिश करें क्योंकि दृढ़ता और एकजुटता का मतलब ही जीत होता है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के आने के बाद से हमने लोगों के जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी. विज्ञान-आधारित और लक्षित दृष्टिकोण का पालन करते हुए, हमने लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की अधिकतम संभव सीमा तक रक्षा करने के लिए कोविड के खिलाफ कदम उठाए.

कोरोना को लेकर ज्यादा सचेत रहने की जरूरत
जिनपिंग ने संबोधन में कहा कि चीन में कोरोना के वजह से जिंदगी के प्रति सुरक्षा को लेकर एक नया आयाम दिया है. नए दौर में प्रवेश करने के साथ ही हमें अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सचेत होने की जरूरत है. उन्होंने चीन की कोविड नीति के बारे में बताया कि देश ने बड़े पैमाने पर परीक्षण किया. हमने जीरो कोविड पॉलिसी को भी खत्म कर दिया. चीन में जीरो कोविड पॉलिसी तीन साल तक रही है.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि 2022 में हमने भूकंप, बाढ़, सूखा और जंगल की आग समेत कई प्राकृति आपदाओं को झेला है. हमने काम करने वाली जगहों पर दुर्घटनाओं का सामना किया. इन सब के बीच मुसीबतों का सामना करने के लिए हम एक साथ रहे. संकट में दूसरों की मदद करने के लिए जीवन का बलिदान तक दे दिया.

3 जनवरी को WHO के साथ चीन की बैठक, पेश करेगा डेटा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सपर्ट्स और चीनी अधिकारियों के बीच कोरोना मामले, वैक्सीन, ट्रीटमेंट जैसे मुद्दों पर चर्चा शुरू हो चुकी है. हाल में बैठक में में कहा गया कि चीन कोई भी आंकड़ा बिना छिपाए दुनिया के साथ साझा करे. इस समय चीन में बढ़ रहे मामले तो चिंता बढ़ाते ही है, साथ में उसका डेटा छिपाना और ज्यादा परेशान कर गया है. इस वजह से वहां की असल कोरोना स्थिति पता करना ही सबसे बड़ी चुनौती है. उसके बाद अब चीन के साइंटिस्ट WHO के एक्सपर्ट्स के साथ 3 जनवरी को एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें चीनी अधिकारी जीनोम सीक्वेंसिंग का डेटा पेश करेंगे.

जब से कोरोना महामारी आई है, तब से चीन की ओर से आधिकारिक मौतों का आकंडा 5,247 है, जिसकी तुलना संयुक्त राज्य अमेरिका में 10 लाख से अधिक मौतों से की जाती है. वहीं चीनी शासित हांगकांग ने 11 हजार से अधिक मौतों की सूचना दी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन में मरने वालों की संख्या काफी अधिक है और अगले एक साल में 10 लाख से अधिक लोग इससे मर सकते हैं.

Share:

Next Post

देश में दो हाईटेक वॉरशिप्स यार्ड का निर्माण शुरू, 80 फीसदी बन रहे स्वदेशी पार्ट्स

Sun Jan 1 , 2023
नई दिल्‍ली । देश में शनिवार से दो वॉरशिप्स यार्ड 3033 (Warships Yard 3033) और यार्ड 3036 का निर्माण शुरू हो गया. इन वॉरशिप्स को एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो क्राफ्ट (ASW SWC) परियोजना के तहत कोलकाता (Kolkata) स्थित जीआरएसई द्वारा बना गया है. रक्षा सचिव आईएएस गिरिधर अरमाने (Giridhar Armane) ने इनके निर्माण का शुभारंभ किया. […]