टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi एक साथ लॉन्‍च करेगा कई कमाल के प्रोडक्‍ट, टीजर हुआ जारी

नई दिल्ली । शाओमी (Xiaomi ) ने अपने वियरेबल डिवाइस Redmi Watch 3 और Redmi Band 2 के साथ ईयरबड्स Redmi Buds 4 Lite का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। इन प्रोडक्ट्स को शाओमी के 27 दिसंबर के इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स को पहले घरेलू मार्केट में ही पेश किया जाने वाला है। कंपनी इनके अलावा Redmi K60 और Redmi Note 12 Pro Speed Edition को भी लॉन्च कर सकती है। बता दें कि हाल ही में शाओमी ने अपना नया यूआई भी रोलआउट किया है।

कंपनी ने Redmi Watch 3, Redmi Band 2 और Redmi Buds 4 Lite को Weibo पर टीज किया है। दरअसल, शाओमी 27 दिसंबर को एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रही है जिसमें इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने रेडमी 2023 न्यू ईयर कॉन्फ्रेंस में पांच प्रोडक्ट्स का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है।


टीजर में वियरेबल्स का डिजाइन भी पता चलता है। टीजर के अनुसार, रेडमी वॉच 3 को कंट्रोलर बटन के साथ पेश किया जाएगा। टीजर में इसे शानदार ग्रीन कलर स्ट्रैप में दिखाया गया है। वहीं रेडमी बैंड 2 को अपने पुराने वाले मॉडल के डिजाइन में पेश किया जा सकता है जबकि रेडमी बड्स 4 लाइट को यूनीक डिजाइन में पेश किया जाएगा। रेडमी बड्स 4 लाइट को टीजर में ब्लैक और ग्रीन कलर थीम में दिखाया गया है।

Xiaomi MIUI 14
शाओमी ने एंड्रॉयड 13 आधारित कस्टम यूजर इंटरफेस MIUI 14 को रोलआउट कर दिया है। इसके साथ कई शानदार फीचर्स और अपडेट को शामिल किया गया है। शाओमी के लेटेस्ट यूआई के साथ क्रॉस-डिवाइस सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉरमेंस और एफिशिएंसी के लिए एक एडवांस सिस्टम आर्किटेक्चर का सपोर्ट है।

कंपनी का दावा है कि MIUI 14 के साथ सिस्टम फ्लो में 60 फीसदी का सुधार किया गया है। नए यूआई के साथ आइकन और विजुअल्स में भी बदलाव किया जा सकता है। यानी आपको अब ज्यादा कस्टमाइजेशन मिलते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से आइकन्स का साइज कम-ज्यादा कर सकते हैं और इसका डिजाइन भी बदल सकते हैं।

Share:

Next Post

स्व.लक्ष्मीकांत शर्मा की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में होगी रामकथा

Sun Dec 25 , 2022
24 जनवरी से लटेरी में प्रेमभूषण महाराज के श्रीमुख से होगा आयोजन सिरोंज। स्व.लक्ष्मीकांत शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय संत एवं प्रसिद्ध कथावाचक प्रेमभूषण महाराज के श्रीमुख से लटेरी में श्री रामकथा का आयोजन होगा। स्व.लक्ष्मीकांत शर्मा स्मृति लोक कल्याण न्यास के तत्वावधान में भव्य और दिव्य रूप से आयोजित होने वाली इस […]