img-fluid

X की सेवाएं हुईं ठप्‍प, परेशान रहे लाखों यूजर्स; कंपनी ने नहीं द‍िया कोई जवाब

  • March 10, 2025

    नई द‍िल्‍ली: एलन मस्‍क (Elon Musk) के सोशल मीड‍िया प्‍लैटफॉर्म X को एक बार फ‍िर आउटेज का सामना करना पडा है और आज 10 मार्च को दोपहर 3 बजे से X यूजर्स लॉगइन करने में आ रही परेशानी की श‍िकायत कर रहे हैं. बता दें क‍ि यूजर्स को वेबसाइट और ऐप दोनों को एक्‍सेस करने में परेशानी आ रही है. Downdetector के अनुसार 2500 से ज्‍यादा X यूजर्स ने प्‍लैटफॉर्म के डाउन होने की श‍िकायत की. दोपहर 3:30 बजे से यूजर्स की श‍िकायतें आनी शुरू हो गई थीं.


    हालांक‍ि X की ओर से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है. हालांक‍ि 3:45 बजे तक आउटेज को ठीक कर ल‍िया गया और X पर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. अब यूजर्स अपने अकाउंट ड‍िटेल्‍स के जर‍िए लॉग इन कर सकते हैं. ऐप और वेबसाइट, दोनों ही काम करने लगे हैं. हाल ही में, एक्स की सेवा बाध‍ित होने का भारत पर खास तौर से असर देखा गया है. अभी तक, इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं है कि एक्स को अन्य देशों में समस्या का सामना करना पड़ रहा है या नहीं.

    बता दें क‍ि X यूजर्स को आउटेज का सामना पहली बार नहीं, बल्‍क‍ि कई बार करना पडा है. इससे पहले प‍िछले साल भी प्‍लैटफॉर्म को कई बार डाउन होते पाया गया, ज‍िसकी वजह से बहुत से यूजर्स दूसरे सोशल मीड‍िया का रुख करने पर व‍िचार करने लगे थे. एक्स के अलावा, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी समय-समय पर आउटेज देखने को मिला है.

    Share:

    एडवोकेट बनी किसान की दुल्हन, कहा- 'किसान गरीब नहीं, सम्मान के हकदार हैं'

    Mon Mar 10 , 2025
    कोलार: कर्नाटक के कोलार जिले में एक अनोखी शादी हुई, जिसने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया. कॉमर्स ग्रेजुएट से एडवोकेट बनीं ए नलिनी गौड़ा ने रविवार को श्री नंजनदेश्वर मंदिर में एक किसान एचएम नागराज गौड़ा से शादी रचाई. खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी शादी के निमंत्रण पत्र में पति की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved