उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) बड़ी खबर

साल 2023 : बाबा महाकाल के दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उज्जैन। नए साल (New year) की पहली सुबह हर साल उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और बाबा महाकाल (Mahakal) के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। हालांकि साल 2022 के आखिरी दिन शनिवार को भी सुबह से लाखों भक्‍तों का हुजूम उमड़ा है। उज्जैन में अभी से श्रद्धालु भगवान महाकाल (Devotee Lord Mahakal) का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति (Mahakaleshwar Mandir Prabandh Samiti) और जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस ने भी श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए हैं।

आपको बता दें कि नए साल 2023 में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए अभी से लोग उज्‍जैन पहुंचने लगे हैं। इस बार भी रविवार-सोमवार को 6 लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए भगवान महाकाल के दर्शन की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं को महाकाल लोक से ही एंट्री मिलेगी।



31 दिसंबर यानी शनिवार और 1 जनवरी को रविवार होने से छुट्टी रहेगी। इसलिए भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया है। भक्तों की लाइन त्रिवेणी संग्रहालय से लगेगी, जो नंदी द्वार होते हुए मानसरोवर तक पहुंचेगी। यही कतार गणेश मंडपम तक जाएगी। गणेश मंडपम से दर्शनों के बाद भक्त महाकाल लोक में बने पिनाकी द्वार से बाहर निकलेंगे। लाइन में लगे श्रद्धालुओं के लिए बीच-बीच में पीने के पानी का इंतजाम भी किया गया है।


मंदिर प्रबंधन के अनुसार बड़ा गणेश और प्रशासक ऑफिस की ओर से श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी। वीआईपी बेगमबाग होते हुए भारत माता मंदिर और फिर प्रशासक कार्यालय के सामने से प्रवेश करेंगे। 250 रुपए की शीघ्र दर्शन की रसीद लेने वाले भक्त महाकाल थाने के पीछे से एंट्री कर बड़े गणेश के पास गली से गेट नंबर चार से एंट्री लेंगे। मंदिर के गेट नंबर 4 से मीडिया, पुजारी और 250 शीघ्र दर्शन वालों के लिए प्रवेश रहेगा। मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि नए साल पर रविवार और सोमवार को 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। लड्डू प्रसादी के लिए भी डबल डिमांड दी हुई है। वही इस साल भी ऑनलाइन होने वाली भस्म आरती की अनुमति 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए ब्लॉक कर दी गई है।

850 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर से 2 जनवरी की सुबह तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कुल 500 पुलिसकर्मी व्यवस्था में और मंदिर की सुरक्षा में 350 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। मंदिर समेत आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से खास निगरानी रखी जा रही है।

Share:

Next Post

वनिता शर्मा का आरोप, तुनिशा की मौत के लिए शीजान, उसकी मां और बहन जिम्मेदार

Sat Dec 31 , 2022
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (TV actress Tunisha Sharma) की मां वनिता शर्मा (Mother Vanita Sharma) ने संगीन आरोप लगाया कि तुनिशा (Tunisha Sharma) की मौत के लिए शीजान, उनकी मां और बहन जिम्मेदार है। वनिता शर्मा ने आशंका जतायी कि उनकी बेटी की इन लोगों ने सुनियोजित तरीके से हत्या की होगी। उन्होंने इस […]