मनोरंजन

कपिल शर्मा से लड़ाई के साल बाद, सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली (New Delhi)। सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने कपिल शर्मा के साथ लड़ाई पर बात की और मजाक में बोले कि वह एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ था, जो उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए तब किया था, जब वह भारत में स्थापित नहीं हुआ था. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए दोनों सितारे पुरानी रंजिश भुलाकर एक-साथ आए. शो के प्रीमियर से पहले सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पहुंचे और अपनी विवादित लड़ाई के बारे में बताया.

सुनील ग्रोवर ने कपिल के साथ अपनी लड़ाई का मजाक उड़ाया और कहा कि इसकी सालों पहले योजना बना ली गई थी. वे बोले, ‘हम जब फ्लाइट में बैठे, तो पता चला कि नेटफ्लिक्स इंडिया आ रहा है, तो कुछ पब्लिसिटी स्टंट हो.’



46 साल के सुनील ने यहां तक कहा कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने उन्हें बुलाकर पूछा कि क्या किया जा सकता है और तब उन्हें यह आइडिया आया.
42 साल के कपिल ने आगे कहा कि सुनील कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थे. वह कई सीरीज और प्रोजेक्ट कर रहे थे, इसलिए हम एक-साथ नहीं आ पाए. सुनील ने कहा कि उन्हें अपना कमबैक ‘घर वापसी’ जैसा लगता है, क्योंकि उन्हें कपिल और उनकी टीम के साथ काम करना अच्छा लगता है.

शो के टीजर से खुलासा हो गया है कि सुनील ग्रोवर गुत्थी के अवतार में वापसी कर रहे हैं. वे पहले एपिसोड में रणबीर कपूर और नीतू कपूर को टीज करते नजर आएंगे. सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का काल्पनिक किरदार निभाकर मशहूर हो गए थे, लेकिन कॉमेडियन ने कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद शो छोड़कर सबको हैरान कर दिया था.
कपिल और सुनील 2017 में ऑस्ट्रेलिया से प्रोग्राम करके जब मुंबई लौट रहे थे, तब फ्लाइट में उनके बीच लड़ाई हो गई थी. इस घटना के बाद सुनील ने कपिल का साथ छोड़ दिया था.

Share:

Next Post

कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मची खलबली! जंघई स्टेशन पर दो घंटे रुकी रही ट्रेन

Wed Mar 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन (Kamayani Express Train) में बम होने की सूचना के बाद मंगलवार (26 मार्च, 2024) को इसमें सवार कई यात्रियों और भारतीय रेल के अफसरों के बीच खलबली मच गई. रेलगाड़ी में बम की खबर के बाद आनन-फानन ट्रेन को उत्तर प्रदेश (यूपी) के जंघई स्टेशन (Janghai Station) […]