डेस्क: Apple iPhone के लिए नया iOS 26 अपडेट आप लोगों के लिए कई नए और शानदार फीचर्स (Features) लेकर आया है. नए अपडेट (New Update) में एक ऐसे फीचर को भी जोड़ा गया है जो एंड्रॉयड में सालों पहले से मिलता आ रहा है. इस नए फीचर का नाम है Call Screening, ये नया फीचर किस तरह से मदद करेगा? आज हम इस बात की जानकारी आपको देने वाले हैं.
आईओएस 26 अपडेट में जुड़ा ये नया फीचर अनजान नंबर (Unknown Number) से आए कॉल्स (Calls) का खुद-ब-खुद जवाब देने में सक्षम है. ये फीचर कॉल करने वाले से नाम और कॉल करने का उद्देश्य पूछता है, सामने वाले व्यक्ति से जानकारी मिलने के बाद आपका फोन रिंग करता है.
नाम और कॉल का कारण जानने के बाद आप तय कर सकते हैं कि आप फोन उठाना चाहते हैं या नहीं. इस तरह से आप Spam Calls से बच सकते हैं और इस नए फीचर की मदद से इनकमिंग कॉल्स को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर पाएंगे.
एपल ने इस बात की भी जानकारी दी है कि फोन कॉल्स में लाइव ट्रांसलेशन फीचर को भी यूजर्स के लिए जोड़ा जाएगा. इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए एपल ने इस बात को साफ कर दिया है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि सामने वाले व्यक्ति के पास भी आईफोन हो, ये फीचर तब भी काम करेगा जब सामने वाले व्यक्ति के पास आईफोन नहीं होगा.
एपल ने फिलहाल iOS 26 Update का डेवलपर बीटा वर्जन रोलआउट किया है, डेवलपर बीटा के बाद अगले महीने इस अपडेट का पब्लिक बीटा वर्जन रोलआउट की उम्मीद है. डेवलपर और पब्लिक बीटा वर्जन में सामने आने वाली खामियों का पता लगने के बाद कंपनी खामियों को दूर कर, स्टेबल अपडेट को जारी करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved