- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने पूर्व विधायक शेखावत को दिया जल्द राशि स्वीकृत करने का आश्वासन
नागदा। ऊँचाहेड़ा कुडेल नदी पर पुल निर्माण की सालों पुरानी उनकी मांग पूरी होने को है। इस पुल के बनने से ग्रामीणों की राह आसान होगी। क्योंकि अभी उन्हें रेलवे की जर्जर पुलिया से आवागमन करना पड़ता है जिससे हर वक्त हादसे का अंदेशा रहता है कि पुल निर्माण की वर्षों पुरानी मांग को लेकर ऊंचाहेड़ा के ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं, लेकिन पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत की मेहनत के बाद अंतत: पुल निर्माण की स्वीकृति की राह आसान हुई है।
शेखावत ने बताया कि 4 करोड़ 3.60 लाख रुपए से पुल निर्माण होना है। सबकुछ ठीक रहा तो आगामी कुछ ही महीनों में पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करके काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि शेखावत ने गत मार्च माह में भी मंत्री महेंद्रसिंह से मिलकर मांगों को उनके समक्ष रखा था जिसके बाद अब दोबारा मुलाकात के दौरान उन्हें पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने का आश्वासन मिला है। गत दिनों भोपाल प्रवास के दौरान शेखावत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्रसिंह से मिलकर इस पुल की वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। शेखावत ने मंत्री को बताया कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री सड़क योजना में कनवास से ऊंचाहेड़ा तक सड़क की स्वीकृति मिली थी। इसी के साथ कुड़ेल नदी पर पुल भी स्वीकृत हुआ था। पुल का काम तभी शुरू हो जाना था, लेकिन एक किसान की जमीन आने पर उसने आपत्ति ली। जिस वजह से काम शुरू नहीं हो पाया। शेखावत ने मंत्री को पुल जल्द स्वीकृति की वजह बताते हुए कहा कि वर्तमान में ग्रामीण रेलवे की पुलिया से आना-जाना करते हैं। यह पुलिया काफी जर्जर है, जो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस बात पर गंभीरता दिखाते हुए मंत्री महेंद्रसिंह ने अफसरों को जल्द पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए।