जिला पंचायत ने मंगाई तालाब खुदाई की रिपोर्ट-मौके पर ग्रामीणों ने किया विरोध
उज्जैन। जिले की कालियादेह ग्राम पंचायत के अंतर्गत तालाब की खुदाई के नाम पर हो रहे अवैध खनन के मामले में अग्रिबाण में खबर छपने के बाद माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुँची।
टीम ने जेसीबी और पोकलेन से हुई खुदाई की वीडियोग्राफी भी मौके पर की है। जब टीम मौके पर पहुँची तो भारी मात्रा में ग्रामीण इक_ा हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि इस खुदाई के कारण हमारे खेतों को बहुत अधिक नुकसान हो रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकिता धाकरे ने बताया कि मैंने तालाब खुदाई के संबंध में रिपोर्ट मंगवाई है, वहीं खनिज विभाग द्वारा भी कितनी खुदाई की गई है यह जाँच कर रहे हैं।
Share:
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने पूर्व विधायक शेखावत को दिया जल्द राशि स्वीकृत करने का आश्वासन नागदा। ऊँचाहेड़ा कुडेल नदी पर पुल निर्माण की सालों पुरानी उनकी मांग पूरी होने को है। इस पुल के बनने से ग्रामीणों की राह आसान होगी। क्योंकि अभी उन्हें रेलवे की जर्जर पुलिया से आवागमन करना पड़ता है […]
एक ही दिन में 65 लाख रुपए आए शाम को सर्वर खराब हो गया था नहीं तो 29 करोड़ तक भी आंकड़ा हो सकता था उज्जैन। नगर निगम में पहली बार संपत्ति कर का आंकड़ा 28 करोड़ पार हो गया। इसके पहले 27 करोड़ का रिकॉर्ड था। कल अंतिम दिन नगर निगम को संपत्ति कर […]
उज्जैन: महाकाल मंदिर में रोज भक्तों का मेला लगा रहता है. महालोक बनने के बाद ये संख्या लाखों में पहुंच गयी है. उसी अनुपात में चढ़ोतरी भी बढ़ गयी है. पिछले 8 महीने में मंदिर की आय बढ़कर 9 गुना हो गयी है. भक्त सोने चांदी के गहने तक दान कर रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर […]
विनोद मिल की चाल में सवा एकड़ जमीन पर बना हुआ है स्कूल-शिक्षा विभाग ने विस्थापन और भवन के लिए माँगी इतनी ही जमीन उज्जैन। विनोद मिल की जमीन पर बने सरकारी स्कूल की जमीन को भी राजस्व विभाग अधिग्रहित करना चाहता है। इसके लिए शिक्षा विभाग से सहमति माँगी गई है। शिक्षा विभाग ने […]