देश व्‍यापार

यस बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 10 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये

नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र के यस बैंक (yes bank) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (First quarter of FY 2023-24) (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। यस बैंक का मुनाफा (profit) जून तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी वृद्धि (10% increase) के साथ 343 करोड़ रुपये (Rs 343 crore) रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 311 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Net profit of Rs 311 crore) हुआ था।

यस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 10 फीसदी वृद्धि के साथ 343 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक को 311 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने बताया कि उसके फंसे हुए कर्ज में भारी कमी आई है।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) नियंत्रित यस बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 7,584 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,876 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान बैंक की ब्याज से आय 6,443 करोड़ रुपये हो गई, जो अप्रैल-जून, 2022 तिमाही में 5,135 करोड़ रुपये थी।

यस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक ने क्रमिक रूप से लाभप्रदता में करीब 69.2 फीसदी की वृद्धि की है। इसी तरह जून तिमाही के दौरान सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) पिछले साल के 13.4 फीसदी से घटकर सकल अग्रिम का दो फीसदी हो गईं। इसी तरह शुद्ध एनपीए जून, 2022 के 4.2 फीसदी से गिरकर अब एक फीसदी हो गया है।

Share:

Next Post

रविवार का राशिफल

Sun Jul 23 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.40, सूर्यास्त 06.52, ऋतु – वर्षा अधिमास श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी, रविवार, 23 जुलाई 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- […]