बड़ी खबर व्‍यापार

पेटीएम के पास साल के अंत तक होगा मुक्त नकदी प्रवाह : सीईओ

नई दिल्ली (New Delhi)। डिजिटल भुगतान मंच (Digital payments platform) पेटीएम (Paytm brand) ब्रांड का संचालन करने वाली फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (Fintech company One97 Communications) को इस साल के अंत तक मुक्त नकदी प्रवाह (free cash flow) की स्थिति में आने की उम्मीद है। पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने शनिवार को यह बात कही।


विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के नतीजों पर एक चर्चा के दौरान कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कंपनी की वृद्धि भुगतान, वित्तीय सेवाओं और वाणिज्य व्यवसाय में विस्तार के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि हम साल के अंत तक मुक्त नकदी प्रवाह को सकारात्मक बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (पीपीबीएल) द्वारा नए ग्राहकों को जोड़ने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रोक के बारे में उन्होंने कहा कि उसने बैंकिंग नियामक को एक अनुपालन रिपोर्ट दी है, इसकी समीक्षा की जा रही है। शर्मा ने कहा कि आरबीआई से मंजूरी में अनुमान से अधिक समय लगा है, लेकिन इसके जल्द आने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम ने एक दिन पहले जारी बयान में बताया था कि 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में उसका घाटा कम होकर 358.4 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 645.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Share:

Next Post

यस बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 10 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये

Sun Jul 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र के यस बैंक (yes bank) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (First quarter of FY 2023-24) (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। यस बैंक का मुनाफा (profit) जून तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी वृद्धि (10% increase) के साथ 343 करोड़ रुपये (Rs 343 crore) […]