इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल मूसाखेड़ी में निगम ने चलाया अभियान, 50 शेड और कब्जे हटाए

इंदौर। कल शाम नगर निगम की रिमूवल टीम ने मूसाखेड़ी क्षेत्र में सडक़ों से कब्जे हटाने का अभियान चलाया और पचास से ज्यादा शेड और कब्जे हटाने की कार्रवाई की। पिछले कुछ दिनों से वहां निगम की जीपों से मुनादी भी की जा रही थी।
नगर निगम रिमूवल विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल साथ लेकर शाम को मूसाखेड़ी से सांवरिया धाम तक के बीच सडक़ों के कब्जे हटाने की शुरुआत की। वहां कई व्यापारियों की दुकानों के शेड और कब्जे बाहर तक थे, जिन्हें तोडऩे की कार्रवाई की गई।


कई जगह बोर्ड और सामान जब्ती को लेकर विवाद की नौबत भी बनी। पिछले पांच दिनों से निगम की पीली जीपें व्यापारियों के कब्जे हटाने की मुनादी कर रही थीं। एक सप्ताह पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ उक्त क्षेत्र का दौरा कर व्यापारियों से आग्रह किया था कि वे खुद अपने कब्जे हटा लें, अन्यथा निगम की टीम कार्रवाई करेगी।

Share:

Next Post

नदी में 'डूब' रहा था लड़का, लेकिन कुत्ते ने निभाई वफादारी!

Fri Jan 19 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। ज्‍यादातर आपने खबरें सुनी होंगी कि आवारा कुत्ता (stray dog) लोगों पर अटैक (Dog Attack) कर देता है, तो कहीं लिफ्ट के अंदर बच्चों को नोंच (Dog attack on Child) खाता है. लेकिन इन सबके बावजूद दुनिया में कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है. आए दिन इसकी कई मिसाल […]