देश राजनीति

Yogi के मंत्री की कलेक्‍टर को चिट्ठी, कहा-मस्जिद की अजान से शासकीय कार्यों में हो रहा व्यवधान

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में मस्जिद में लाउडस्पीकर (Mosque Loudspeaker) से अजान की आवाज आने पर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (Anand Swarup Shukla) ने आपत्ति जताई है. राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी (DM) को पत्र लिखकर मदीना मस्जिद से अजान को लेकर अपनी आपत्ति जताई है. पत्र में उन्होंने मस्जिद की लाउडस्पीकर ((Mosque Loudspeaker)) से अजान के चलते शोर और ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा उठाया है. साथ ही कहा गया है कि इससे होने वाले शोर से लोगों की दिनचर्या, पठन-पाठन प्रभावित होता है. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि मस्जिद की लाउडस्पीकर की आवाज से योग, ध्यान, पूजा-पाठ, शासकीय कार्यो में भी व्यवधान पड़ता है.


राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पत्र में लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्थित मदीना मस्जिद काजीपुरा जो कोतवाली थाना के अंतर्गत आता है उसके निकट कई शैक्षणिक संस्थान हैं इसलिए उनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण पठन-पाठन में परेशान खड़ी होती है.



उन्होंने लिखा कि मस्जिदों में नमाज की अजान और पूरे दिन अन्य धार्मिक सूचनाएं प्रसारित की जाती हैं, जिससे होने वाले शोर के कारण योग, ध्यान, पूजा-पाठ और शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है. राज्यमंत्री ने पत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि वो स्वयं मस्जिद के लाउडस्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण से परेशान हैं. हाईकोर्ट के आदेश के तहत बलिया शहर में लाउडस्पीकर की ध्वनि निर्धारित होनी चाहिए और अनावश्यक रूप से मस्जिदों पर लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाया जाना चाहिए.

Share:

Next Post

Uttarakhand : मां-बाप की लापरवाही से 158 नाबालिग बच्चों की चली गई जान

Wed Mar 24 , 2021
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीते 3 सालों में करीब 158 नाबालिगों की जिंदगी जवानी की दहलीज पर पहुंचने से पहले ही सड़कों पर दम तोड़ गई. उत्तराखंड यातायात निदेशालय (Uttarakhand Traffic Directorate) ने बीते तीन सालों में एक्सीडेंट से हुए मौतों और घायलों का डेटाबेस(data base) जारी किया है जो कि बहुत ही चौंकाने वाला […]