बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच योगी ने दिए मॉक ड्रिल का आदेश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में कोरोना के नए मामलों में हो रही वृद्धि (Covid surge) के बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने कोविड से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की, वहीं उन्होंने सोमवार और मंगलवार (Monday and Tuesday) को राज्यव्यापी मॉक ड्रिल (Mock drill) का आदेश दिया (Orders) है। पिछले 24 घंटों में राज्य के 38 जिलों में 383 नए कोविड मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,211 है।


मुख्यमंत्री ने कहा, “जानकारों का कहना है कि संक्रमितों की दर ज्यादा है लेकिन वायरस ज्यादा घातक नहीं है। लोगों को मास्क पहनना चाहिए और सामाजिक दूरी, स्वच्छता और टीकाकरण का पालन करना चाहिए।” योगी ने संबंधित अधिकारियों से सोमवार को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की तैयारी करने को भी कहा है। दस जनवरी से कोरोना योद्धाओं, स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाने को कहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने एक बयान में कहा, “कुल 1,93,549 कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया है और 383 नए मामले सामने आए।”

एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव अभिषेक शुक्ला ने कहा, “पिछले तीन दिनों (30 दिसंबर से 1 जनवरी) में कोविड के 827 नए मामले सामने आए हैं। 29 दिसंबर को 118 नए कोविड मामले, 30 को 193, 31 को 251 और 1 जनवरी 2022 को 383 नए मामले सामने आए हैं।”
गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 85 नए मामले, गौतमबुद्ध नगर में 61, लखनऊ में 58, मेरठ में 48, प्रयागराज और वाराणसी में 16-16 मामले सामने आए। कुल 1,211 सक्रिय मामलों में से सबसे ज्यादा 244 गौतमबुद्ध नगर, 206 लखनऊ में, 198 गाजियाबाद में, 106 मेरठ में, 38-38 मथुरा और प्रयागराज में, 36 वाराणसी में, 32 मुरादाबाद और 29 आगरा में हैं।

Share:

Next Post

दिल्ली स्पेशल सेल ने इनामी ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, जानें कितने राज्यों से जुड़े हैं तार

Sun Jan 2 , 2022
नई दिल्ली। पुलिस (Delhi Police) ने अंतर्राज्यीय स्तर के (Interstate Drug Cartel) ड्रग्स की तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । दिल्ली की स्पेशल सेल (Special Cell/NR & STF) की टीम (Team) ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है, जिसका नाम मोहम्मद नदीम खान (Mohd Nadeem Khan)  है, जिसका ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection)  दिल्ली-एनसीआर […]