• img-fluid

    Assam में बकरी चोरी करने के संदेह में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, 2 लोग हिरासत में

  • January 02, 2022

    नई दिल्ली। असम (Assam) के गोलाघाट जिले (Golaghat district) के एक सुदूरवर्ती गांव (remote village) में तीन लोगों ने बकरी चुराने के संदेह में 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या (the killing) कर दी। पुलिस (police) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। डेरगांव थाना (dergaon police station) क्षेत्र के ममरानी गांव (Mamrani Village)  में शनिवार रात स्थानीय (Local) लोगों की मौजूदगी में हुई इस घटना (incident) के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। डेरगांव पुलिस (police)  थाने के प्रभारी अधिकारी प्रदीप चौधरी ने बताया, ”मृतक की पहचान संजय दास के रूप में हुई है। उनके परिवार के सदस्य (Member) कुछ समय पहले थाने गए थे। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।” पुलिस के मुताबिक दास पर तीन लोगों ने हमला किया था, जो उसी गांव के निवासी हैं।


    हमले के बाद दास को पहले डेरगांव सिविल अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, लेकिन वहां के चिकित्सकों (physicians)  ने उसे जोरहाट मेडिकल कॉलेज  (Medical college) एंड हॉस्पिटल (JMCH) स्थानांतरित कर दिया। दास की रविवार तड़के मौत हो गई। पुलिस (police)  ने जिन दो आरोपियों (accused) को हिरासत में लिया। है, उनसे मामले की विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है। चौधरी ने बताया, ”हमारी जानकारी के अनुसार आरोपियों में से एक व्यक्ति की बकरी गायब हो गई थी और दास पर इसे चोरी करने का संदेह था। बकरी के मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दास की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।” असम विधानसभा के हाल में संपन्न शीतकालीन सत्र के दौरान, सरकार ने कहा था कि वह कुछ अन्य राज्यों के समान पीट-पीटकर हत्या के मामलों के खिलाफ एक विधेयक लाने पर चर्चा करेगी। जोरहाट शहर में 29 नवंबर को एक दुर्घटना को लेकर तीखी बहस के बाद भीड़ ने ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) नेता अनिमेष भुइयां की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

    Share:

    उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच योगी ने दिए मॉक ड्रिल का आदेश

    Sun Jan 2 , 2022
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में कोरोना के नए मामलों में हो रही वृद्धि (Covid surge) के बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने कोविड से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की, वहीं उन्होंने सोमवार और मंगलवार (Monday and Tuesday) को राज्यव्यापी मॉक ड्रिल (Mock drill) का आदेश दिया (Orders) है। पिछले 24 घंटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved