व्‍यापार

IRCTC के जरिये घर बैठै कमा सकते हैं 80 हजार रुपये महीना, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी बहुत काम का है। इसके माध्यम से न सिर्फ आप ट्रेन की कंफर्म टिकट ले सकते हैं, बल्कि आप इसकी मदद से हर महीने हजारों रुपये कमा भी सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे एक छोटा सा काम करना होगा।

आईआरसीटीसी हर महीने 80 हजार रुपये तक कमाने का मौका दे रहा है। इसके लिए आपको बस करना ये होगा कि टिकट एजेंट बनना होगा। जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा। ऑनलाइन टिकट काटने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा।

उसके बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाएंगे और घर बैठे मोटी कमाई कर पाएंगे। अगर आप आईआरसीटीसी के ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन गए तो हर तरह के ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, जिसमें तत्काल, आरएसी (RAC) आदि शामिल हैं। टिकट बुक करने पर आईआरसीटीसी की ओर से एजेंट्स को अच्छा खासा कमीशन मिलता है। 


अगर आप एजेंट हैं और किसी यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 40 रुपये का कमीशन आईआरसीटीसी की ओर से मिलेगा। इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है।

आईआरसीटीसी का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई सीमा नहीं है। महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है। एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं।

अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी को 3,999 रुपये की फीस भरनी होगी, जबकि दो साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है। वहीं, एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट पांच रुपये की फीस देनी होती है।

Share:

Next Post

TLP के सामने इमरान खान ने टेके घुटने, जानिए वजह

Wed Nov 3 , 2021
इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तानी पुलिसकर्मियों की हत्‍या (Pakistani policemen killed) करने वाले मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन एवं प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक (Tehreek-e-Labbaik) पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं के आक्रामक रवैये के बावजूद इमरान खान सरकार ने उसके (TLP) सामने घुटने टेक दिए। बता दें कि इमरान खान सरकार ने पाकिस्‍तान ने टीएलपी (TLP) के 2000 कार्यकर्ताओं को रिहा करने का फैसला किया […]