भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

निकाय चुनाव में एंट्री मारेगी आप

  • नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में उतारेगी प्रत्याशी
  • महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव

भोपाल। देश की राजनीति में तेजी से आगे बढ़ रही आम आदमी पार्टी (आप)मप्र में होने जा रहे निकाय चुनाव में एंट्री करने जा रही है। पार्टी ने सभी प्रमुख नगर निगम और बड़ी नगर पालिकाओं में अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर ली है। जिसमें महंगाई, सड़क, बिजली एवं लोगों की दिनचर्या से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी की ओर से निकायों में चयन की प्रकिया जारी है। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 6 जुलाई और 13 जुलाई को दो चरण में चुनाव होंगे। 11 से 18 जून के बीच नामांकन दाखिल होंगे। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां कैंडिडेट तय करने में जुटी हैं। दोनों का पूरा फोकस 16 नगर निगम जीतने पर है, क्योंकि मेयर पद पर जीत ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टियों का भविष्य तय करेगी। ऐसे में दोनों पार्टियां पूरी ताकत झोंकने के मूड में हैं। कांग्रेस ने तो इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, सागर में प्रत्याशियों के नाम भी लगभग फाइनल कर दिए हैं। दूसरी ओर बीजेपी भी जिताऊ कैंडिडेट्स पर फोकस कर रही है। मेयर के चुनाव के लिए मौजूदा विधायकों को भी मैदान में उतारा जा सकता है। भाजपा-कांग्रेस के अलावा आप भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने का मन बना चुकी है और कैंडिडेट्स के नाम पर मंथन किया जा रहा है।


पंजाब जीत के बाद हजारों लोग जुड़े
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव में भी धमाकेदार जीत हासिल की। इस जीत का असर मध्यप्रदेश में जुड़े रहे सदस्यों के रूप में देखने को मिला। पंजाब चुनाव के बाद प्रदेश में 38 हजार से ज्यादा नए सदस्य जुड़े। पार्टी के प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा सदस्य हो गए हैं।

अच्छे लोगों का सपोर्ट करेंगे
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया, बीजेपी-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय या अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी मैदान में उतरते हैं। बीजेपी-कांग्रेस को छोड़ निर्दलीय या अन्य पार्टी के अच्छे कैंडिडेट हैं तो उनका चुनाव में सपोर्ट करेंगे।

टिकट बांटने का पैमाना यह रखा
पार्टी ने मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के टिकट बंटवारे का पैमाना भी तय कर रखा है। करप्ट यानी भ्रष्टाचार में लिप्त को टिकट नहीं देंगे। गंभीर अपराध का अपराधी न हो, कैरेक्टर ठीक हो और वह सांप्रदायिक न हो। इसके अलावा शिक्षित होना भी पैमाना रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने बताया, नगरीय निकाय चुनाव सीधे तौर पर जनता से जुड़े होते हैं। इसलिए सड़क, पानी, बिजली, सीवेज आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। यहां जीतने पर दिल्ली की तरह पानी बिल पर छूट का फायदा यहां भी देंगे।

भोपाल-इंदौर के वार्डों पर भी फोकस
मेयर और अध्यक्ष के साथ वार्ड पार्षदों पर भी फोकस किया जा रहा है। भोपाल जिलाध्यक्ष रीना सक्सेना बताती हैं, राजधानी के सभी 85 वार्डों में पार्षद पद के लिए उम्मीदवार उतार रहे हैं। अभी से जनता के बीच जाना भी शुरू कर दिया है। डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर जैसे पढ़े-लिखे कैंडिडेट्स को मौका देंगे। जनता के बीच से ही उम्मीदवार लाएंगे। यही पॉलिसी इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर आदि बड़े शहरों में भी अपनाई जाएगी।

Share:

Next Post

सूरमा के बतोले

Fri Jun 3 , 2022
आज जकिरे खैर भोपाल की मशहूर हस्ती राजेंद्र कोठारी का। भाई मियां अस्सी बरस को टच कर रय हैंगें, बाकी चुस्ती फर्ती में पैंतीस चालीस वालों को टक्कर देते हैं। जब बी खां भोपाल, भोपालियत और भोपाल के कल्चरल पसेमंजर का जिक्र चलता है तो राजेंद्र कोठारी का नाम बरबस ही ज़बान पे आ जाता […]